Advertisement

वक्फ की जमीन पर माल्या चला रहे हैं शराब की फैक्ट्री, बोर्ड ने भेजा नोटिस

उत्तर प्रदेश की शिया सेंट्रल बोर्ड ऑफ वक्फ ने 'शराब किंग' विजय माल्या को नोटिस भेजा है. मेरठ में वक्फ की सम्पत्ति खरीदने के मामले में बोर्ड ने विजय माल्या को नोटिस भेजकर 10 अगस्त तक जवाब देने के लिए कहा है.

विजय माल्या विजय माल्या
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST

उत्तर प्रदेश की शिया सेंट्रल बोर्ड ऑफ वक्फ ने 'शराब किंग' विजय माल्या को नोटिस भेजा है. मेरठ में वक्फ की सम्पत्ति खरीदने के मामले में बोर्ड ने विजय माल्या को नोटिस भेजकर 10 अगस्त तक जवाब देने के लिए कहा है.

बोर्ड के अध्यक्ष सैयद वसीम रिजवी ने बताया कि माल्या ने करीब 13 साल पहले मेरठ के खुर्रमनगर में लाला हंसराज तथा उनके परिवार के सदस्यों से कुल 10 बीघा 72 बिस्वां जमीन अपनी कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में खरीदी थी और अब उस पर शराब की फैक्ट्री चलाई जा रही है. शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अभिलेखों में वह जमीन 26 अप्रैल 1918 को वक्फ दी गई संपत्ति के रूप में दर्ज है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि माल्या ने जो जमीन खरीदी है, उसका लाला हंसराज के नाम अवैध रूप से 50 साल का पट्टा किया गया था, जिसकी अवधि 19 अप्रैल 1987 को खत्म हो चुकी थी. रिजवी ने बताया कि वक्फ की जमीन को खरीदना और बेचना कानूनन जुर्म है और दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है.

लिहाजा माल्या को नोटिस भेजकर उन्हें आगामी 10 अगस्त को प्रकरण से सम्बन्धित सभी दस्तावेज और अपने लिखित पक्ष के साथ बोर्ड के दफ्तर बुलाया गया है. नोटिस में माल्या से यह भी कहा गया है कि बोर्ड के निर्देशों का पालन न करने की दशा में बोर्ड नियमों के मुताबिक कार्रवाई कर सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement