Advertisement

आईक्लाउड सेक्स टेप लीक से सुर्खियों में लौटी जेनिफर लॉरेंस का ब्रेकअप

पांच महीने के अंदर हॉलीवुड स्टार जेनिफर लॉरेन्स का दूसरा ब्रेक अप हो गया है. जून में निकोलस हॉल्ट से ब्रेक अप के बाद 'हंगर गेम्स फेम' स्टार जेनिफर सिंगर क्रिस मार्टिन को डेट कर रही थीं.

जून में करीब आए थे जेनिफर और क्रिस जून में करीब आए थे जेनिफर और क्रिस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

पांच महीने के अंदर हॉलीवुड स्टार जेनिफर लॉरेन्स का दूसरा ब्रेक अप हो गया है. जून में निकोलस हॉल्ट से ब्रेक अप के बाद 'हंगर गेम्स फेम' स्टार जेनिफर सिंगर क्रिस मार्टिन को डेट कर रही थीं.

माना जा रहा है कि जेनिफर के सेक्स टेप लीक होने के चलते इस जोड़ी का ब्रेक अप हुआ है. लेकिन जिस तरह इस वाकये के बाद भी दोनों साथ में क्वालिटी टाइम बिताते देखे गए, इनके अलग होने की खबर लोगों को चौंका रही है.

Advertisement

इसी महीने की शुरुआत में जेनिफर क्रिस के 'किंग्स ऑफ लियोन कॉन्सर्ट' के दौरान बेहद करीब देखी गई थीं. दोनों एक दूसरे को कई बार सरेआम किस करते भी देखे गए. अभी कुछ दिनों पहले ही जेनिफर लाल रंग का बैच पहने नजर आईं जो अक्सर क्रिस पहना करते हैं.

ऐसे में दबी जुबान में यह भी कहा जा रहा है कि क्रिस की पूर्व पत्नी ग्वेनेथ पॉलट्रो के चलते इन दोनों का ब्रेक अप हुआ है.

जून में क्रिस ने ग्वेनेथ से 10 साल की शादीशुदा जिंदगी के बाद तलाक लिया था. वहीं जेनिफर ने फिल्म एक्स मेन के को-स्टार निकोलस हॉल्ट के साथ दो बार ब्रेक अप के बाद क्रिस मार्टिन को डेट कर रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement