'दम लगाके हईशा' के लिए भूमि पेडनेकर ने 30 किलो वजन बढ़ाया

पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'दम लगाके हईशा' की अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अपने किरदार के लिए 30 किलो वजन बढ़ाया था. इसका खुलासा उन्होंने हमारे साथ बातचीत के दौरान किया.

Advertisement
फिल्म 'दम लगाके हईशा' की अभिनेत्री भूमि पेडनेकर फिल्म 'दम लगाके हईशा' की अभिनेत्री भूमि पेडनेकर

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 05 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'दम लगाके हईशा' की अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अपने किरदार के लिए 30 किलो वजन बढ़ाया था. इसका खुलासा उन्होंने हमारे साथ बातचीत के दौरान किया. भूमि कहती हैं, 'वैसे मेरा वजन 55 किलोग्राम था, लेकिन फिल्म के किरदार संध्या के लिए मुझे लगभग 30 किलो वजन बढ़ाना पड़ा और फिल्म में मैं 85 किलो की थी.'

Advertisement

Film Review: उम्दा एक्टिंग, खूब फर्राटा भरती है 'दम लगाके हईशा'

भूमि आगे कहती हैं, 'मुझे आयुष्मान का बहुत सहारा मिला, विशेषकर फिल्म के क्लाइमेक्स में जब वो मुझे कंधे पर उठाकर दौड़ लगा रहे थे, सीन पूरा होने के बाद वह आराम से मुझे नीचे उतारकर पूछते थे कि आप ठीक तो हैं ना? आयुष्मान के इस स्वभाव की मैं कायल हूं.'

वैसे भूमि ने अभी कोई अगला प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है लेकिन फिल्म के अच्छे रिव्यु से वे काफी खुश हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement