Advertisement

क्रिस्टोफर की खातिरदारी का मौका गंवाने का दुख: अमिताभ

महानायक अमिताभ बच्चन ने हॉलीवुड फिल्मों के दिग्गज खलनायक क्रिस्टोफर ली के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा क्रिस्टोफर बेहतर इंसान और महान कलाकार थे.

Christophe lee and amitabh bachchan Christophe lee and amitabh bachchan
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2015,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

महानायक अमिताभ बच्चन ने हॉलीवुड फिल्मों के दिग्गज खलनायक क्रिस्टोफर ली के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा क्रिस्टोफर बेहतर इंसान और महान कलाकार थे. आगे वह कहते हैं कि उन्हें एक बार क्रिस्टोफर की खातिरदारी करने का मौका मिला था, लेकिन उन्होंने उसे गंवा दिया. 72 साल के  अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर क्रिस्टोफर के निधन पर शोक जताया.

क्रिस्टोफर (93) सांस और हृदय संबंधी समस्या से जूझ रहे थे रविवार को उन्होंने लंदन में अंतिम सांस ली. बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, 'कुछ साल पहले मुझे दक्षिण अफ्रीका में होने वाली मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट में बतौर जज शामिल होने का न्यौता मिला था. जजेस में हमारे साथ सर क्रिस्टोफर ली भी थे. मुझे मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट के दौरान उनके साथ बिताया समय याद है.

Advertisement

क्रिस्टोफर ने फिल्म 'जिन्ना' (1998) में पाकिस्तान के संस्थापक, मुहम्मद अली जिन्ना की भूमिका निभाई थी. अमिताभ कहते हैं कि क्रिस्टोफर ने सिल्वर स्क्रीन पर भारतीय इतिहास का एक अंश पेश किया.

अमिताभ ने कहा, 'कुछ साल बाद मुझे उनकी एक चिट्ठी मिली. उसमें लिखा था कि वह फिल्म के लिए भारत आ रहे हैं, मैं सफर में था और उनकी चिट्ठी का जवाब नहीं दे सका. मुझे दुख है कि मैंने यहां मुंबई में उनका साथ पाने और उनकी खातिरदारी करने का मौका गंवा दिया और आज वह इस दुनिया से चले गए.'

इनपुट: IANS

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement