Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप से हटने पर पाकिस्तान को देना पड़ सकता है जुर्मानाः शहरयार खान

पिछले कुछ दिनों से वर्ल्ड टी20 2016 में पाकिस्तान के खेलने को लेकर संशय के बादल मंडरा रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम अगले महीने भारत में होने वाले वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेती है तो आईसीसी उस पर जुर्माना लगा सकती है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

पिछले कुछ दिनों से वर्ल्ड टी20 2016 में पाकिस्तान के खेलने को लेकर संशय के बादल मंडरा रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम अगले महीने भारत में होने वाले वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेती है तो आईसीसी उस पर जुर्माना लगा सकती है.

शहरयार खान ने लाहौर में मीडिया को बताया कि अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप से हटता है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को आईसीसी को जुर्माना देना पड़ेगा. खान ने कहा, ‘मैंने अभी अभी प्रधानमंत्री सचिवालय से बात की है और अभी तक सरकार ने टीम को वर्ल्ड टी20 में हिस्सा लेने के लिए भारत भेजने की मंजूरी नहीं दी है.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘अभी तक की खबरें कि आईसीसी हम पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कर रहा है या प्रधानमंत्री ने टूर को मंजूरी दे दी है, सत्य नहीं हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हमने विश्व प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए सरकार से सलाह और मंजूरी मांगी है. प्रधानमंत्री सचिवालय ने कहा है कि वे स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और जल्द ही हमें इस बारे में बताएंगे.’

हालांकि पीसीबी में एक विश्वस्त सूत्र ने बताया कि पाकिस्तान सरकार क्रिकेट टीम को भारत दौरे के लिए मंजूरी दे देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement