Advertisement

वर्ल्ड टी20 2016 में भारत प्रबल दावेदार: महेंद्र सिंह धोनी

टी20 सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से हराने के बाद टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उनकी टीम अगले महीने से शुरू हो रहे वर्ल्ड टी20 2016 की प्रबल दावेदार होगी.

महेंद्र सिंह धोनी महेंद्र सिंह धोनी
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

टी20 सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से हराने के बाद टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उनकी टीम अगले महीने से शुरू हो रहे वर्ल्ड टी20 2016 की प्रबल दावेदार होगी. हालांकि टीम के कई टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने क्रीज पर अधिक समय नहीं बिताया है और बैटिंग डेप्थ होने की वजह से सभी बैट्समेन को खेलने के लिए अधिक ओवर्स नहीं मिल सके हैं. खुद कप्तान धोनी, अजिंक्य रहाणे और युवराज सिंह सरीखे बल्लेबाजों को श्रीलंका या फिर ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान टी20 मैचों में क्रीज पर अधिक समय बिताने का मौका नहीं मिल सका और इससे उनके फॉर्म का सही पता नहीं चल सका है.

Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी ने तीसरे टी20 मैच में नौ विकेट से मिली जीत के बाद कहा, ‘हर किसी को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है लेकिन हमारी बल्लेबाजी की गहराई के कारण यह समस्या आती रहेगी. हमें उन प्लेयर्स को मौका देना होगा जो छठे, सातवें या आठवें नंबर पर उतरते हैं.’

महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, ‘उस समय यह मायने नहीं रखता कि आप कितने रन बना रहे हैं लेकिन तीन चार गेंद में 10 या 15 रन बनाना भी काफी उपयोगी होगा.’ महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि आठ मार्च से शुरू हो रहे वर्ल्ड टी20 2016 में घरेलू हालात में खेलना है जिससे टीम को फायदा मिलेगा.

उन्होंने कहा, ‘छोटे फॉर्मेट्स में हम हमेशा प्रबल दावेदारों में रहते हैं. वर्ल्ड टी20 2016 भारत में हो रहा है लिहाजा स्पिनरों की भूमिका अहम होगी जिससे हमें फायदा मिलेगा. इसके अलावा हमने आईपीएल के आठ में से सात सत्र भारत में ही खेले हैं जिसका अनुभव निश्चित ही फायदेमंद साबित होगा.’ उन्होंने कहा कि विरोधी टीम के बड़े और खतरनाक बल्लेबाजों को जल्दी आउट करना इस टूर्नामेंट में बड़ा अहम होगा.

Advertisement

‘टी20 टीमों में ज्यादा फर्क नहीं’
धोनी ने कहा, ‘छोटे फॉर्मेट में टीमों के भीतर ज्यादा फर्क नहीं रहता. आपको विरोधी टीम के बिग हिटर्स को जल्दी आउट करना होता है. नॉकआउट मैच में आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है क्योंकि इसके बाद यह लॉटरी क्रिकेट हो जाता है. लगातार अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है.’ उन्होंने कहा, ‘टीम में जसप्रीत बुमरा जैसे गेंदबाज का होना बहुत अच्छा है जो डेथ ओवर्स में लगातार यॉर्कर गेंद फेंक सकता है. इससे टीम को रविचंद्रन अश्विन जैसे गेंदबाज को जल्दी गेंद सौंपने का विकल्प मिल जाता है.’ भारतीय कप्तान ने खुशी जताई कि सभी प्रमुख गेंदबाजों को वर्ल्ड टी20 2016 से पहले गेंदबाजी का मौका मिल गया है. उन्होंने कहा, ‘यह अच्छी बात है कि सभी को गेंदबाजी का मौका मिल गया है. पिछले कुछ मैचों में सभी ने रन दिए हैं जिसका मतलब है कि वे दबाव में थे. कुल मिलाकर गेंदबाजी अच्छी रही है.’

गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए चार विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन के बारे में उन्होंने कहा, ‘वह नई गेंद को बखूबी फ्लाइट कराके बल्लेबाज को आगे आकर बड़े शॉट खेलने के लिए मजबूर करता है. इस फॉर्मेट में यह जरूरी है. अश्विन के होने से आप तेज गेंदबाजों को बीच के ओवरों में इस्तेमाल कर सकते हैं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement