Advertisement

जियो से मुकाबले में Idea ने उतारा 309 रुपये वाला नया प्लान

Idea ने जियो के मुकाबले के लिए एक प्लान पेश किया है. ये प्लान 309 रुपये का है. इसमें ग्राहकों को इंटरनेट और कॉलिंग दोनों का फायदा मिलेगा. आइडिया के 309 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को हर दिन 1GB डेटा दिया जाएगा. साथ ही अनलिमिटेड लोकल और STD में कॉल दिया जाएगा.

Idea ने दिया ये ऑफर Idea ने दिया ये ऑफर
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

Idea ने जियो के मुकाबले के लिए एक प्लान पेश किया है. ये प्लान 309 रुपये का है. इसमें ग्राहकों को इंटरनेट और कॉलिंग दोनों का फायदा मिलेगा. आइडिया के 309 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को हर दिन 1GB डेटा दिया जाएगा. साथ ही अनलिमिटेड लोकल और STD में कॉल दिया जाएगा. इसमें फ्री रोमिंग आउटगोइंग शामिल है. इतना ही नहीं ग्राहकों को 100SMS प्रतिदिन का भी लाभ मिलेगा.

Advertisement

आइडिया के 309 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसके अलावा जो ग्राहक अपने अकाउंट माय आइडिया ऐप के जरिए या आधिकारिक वेबसाइट के जरिए लेते हैं उन्हें 1GB डेटा अतिरिक्त दिया जाएगा. ये अतिरिक्त डेटा उसी वैलि़डिटी पीरियड के लिए ही मान्य होगा.

हालांकि इस प्लान में कुछ बाध्यता भी होगी और वो ये है कि इसमें प्रतिदिन 250 और हर हफ्ते 1000 मिनट की लिमिट तय होगी. सीमा लांघने पर आइडिया 1 पैसे प्रति सेकंड की दर से चार्ज करेगा. साथ ही ग्राहक एक हफ्ते में 100 यूनिक नंबरों से ज्यादा को कॉल नहीं कर पाएंगे. ये बाध्यता कर्शियल उपयोग को रोकने के लिए रखी गई है.

फिलहाल केवल एयरटेल और रिलायंस जियो ही अनलिमिटेड वॉयल कॉल बिना किसी लिमिट के ऑफर कर रहे हैं. आइडिया के इस ऑफर का मुकाबला जियो के 309 रुपये वाले प्लान से रहेगा, जिसमें अनलिमिटेड कॉल के साथ प्रतिदिन 1GB डेटा दिया जाता है. हालांकि इसकी वैलिडिटी 49 दिनों की है. यानी कुल डेटा भी 49GB दिया जाता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement