Advertisement

गोवा में केजरीवाल की हुंकार, 35 सीट पर परचम लहराने का दावा

गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी पार्टी अगले साल गोवा विधानसभा चुनाव में दिल्ली का प्रदर्शन दोहराएगी और 40 में से 35 सीटों पर जीत हासिल करेगी.

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल
अमित कुमार दुबे/कमलेश सुतार
  • पणजी,
  • 28 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी पार्टी अगले साल गोवा विधानसभा चुनाव में दिल्ली का प्रदर्शन दोहराएगी और 40 में से 35 सीटों पर जीत हासिल करेगी.

35 सीट पर जीतने का दावा
मछुआरा समुदाय से संवाद के बाद केजरीवाल ने वास्को शहर में संवाददाताओं से कहा, 'आम आदमी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी की संभावनाएं खत्म कर देगी, हम गोवा विधानसभा में 40 में से न्यूनतम 35 सीटें जीतेंगे.' केजरीवाल दो दिवसीय दौरे पर गोवा में हैं. गोवा में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में पूछने पर केजरीवाल ने कहा कि आप यह जिम्मेदारी राज्य से ही किसी को देगी.

Advertisement

दिल्ली की तरह गोवा में जीत का दावा
उन्होंने कहा, 'राज्य में 20 लाख लोग रह रहे हैं, गोवावासियों में नेतृत्व क्षमता है, मैं तो यहां एक छोटा व्यक्ति हूं, दिल्ली में रहते हुए मैं बहुत ज्यादा नहीं कर सकता.' यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी छवि आप से अधिक बड़ी होती जा रही है, केजरीवाल ने कहा, 'केजरीवाल महत्वपूर्ण नहीं है, पार्टी महत्वपूर्ण है.' उन्होंने दावा किया कि आप दिल्ली में रचा गया इतिहास गोवा में दोहराएगी क्योंकि लोग कांग्रेस और बीजेपी को ठुकरा कर आप को मौका देंगे.

कांग्रेस-बीजेपी पर केजरीवाल का हमला
केजरीवाल ने कहा, 'गोवा में लोगों ने देखा है कि कांग्रेस और बीजेपी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. दोनों दल सामने लड़ते हैं लेकिन पर्दे के पीछे उनकी एक दूसरे के साथ गोपनीय बैठकें होती हैं. वह साथ चलते हैं लेकिन मुश्किल लोगों को होती है.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही भ्रष्ट दल हैं और लोगों को भी यह अहसास हो चुका है. पहले जनता के सामने विकल्प नहीं था लेकिन अब आप के तौर पर विकल्प है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement