Advertisement

सरकार ने कहा- IPL कराना ही है तो बंद दरवाजे के बीच बिना दर्शकों के कराएं

खेल मंत्रालय ने बीसीसीआई को साफ तौर पर कहा कि कोरोनो वायरस के खतरों के बीच अगर देश में किसी भी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है तो उसे बंद दरवाजों के बीच करना होगा.

महेंद्र सिंह धोनी प्रतिस्पर्धी क्रेकेट में वापसी करने वाले हैं. महेंद्र सिंह धोनी प्रतिस्पर्धी क्रेकेट में वापसी करने वाले हैं.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

  • 29 मार्च से खेला जाना है आईपीएल टूर्नामेंट
  • कोरोना का खतरा, एहतियाती उपाय पर जोर

खेल मंत्रालय ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सहित अन्य राष्ट्रीय महासंघों को साफ तौर पर कहा कि कोरोनो वायरस के खतरों के बीच अगर देश में किसी भी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है, तो उसे बंद दरवाजे के बीच करना होगा.

सरकार के इस फैसले के बाद अब यह साफ है कि बीसीसीआई अगर आईपीएल का आयोजन करता है, तो उसे इस टूर्नामेंट को दर्शकों के बिना ही आयोजित करना होगा और ऐसे में यह टूर्नामेंट अब बंद दरवाजे के बीच खेला जा सकता है.

Advertisement

खेल सचिव राधे श्याम जुलानिया ने आईएएनएस से बातचीत में साफ कर दिया है कि अगर कोई खेल है, जिसे टाला नहीं जा सकता है, तो उसे बंद दरवाजे के बीच आयोजित करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इसमें दर्शक न आएं.

खेल सचिव ने कहा, 'बीसीसीआई सहित सभी राष्ट्रीय संघों से कहा गया है कि वे स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों और सलाह का पालन करें. हमने उन्हें किसी भी सार्वजनिक सभा से बचने के लिए भी कहा है और अगर कोई खेल टूर्नामेंट का आयोजन होना है, तो उसे बंद दरवाजे के बीच खाली स्टेडियम में किया जाना चाहिए.'

IPL 2020: इस वजह से विदेशी खिलाड़ियों का वीजा होगा रद्द

उन्होंने कहा, 'यह राज्य सरकार के ऊपर है, जिसे दर्शकों का प्रबंधन करना है और उनके पास इसे रोकने के लिए महामारी रोग अधिनियम (1897 की महामारी अधिनियम) के तहत शक्ति प्राप्त है. यदि इसे (टूर्नामेंट को) टाला नहीं जा सकता है तो इसे दर्शकों के बिना ही बंद दरवाजे के बीच आयोजित करना चाहिए.'

Advertisement

सरकार के इस निर्देश के अब यह साफ है कि बीसीसीआई अगर आईपीएल का आयोजन करता है, तो उसे इसे बंद दरवाजे के बीच कराना होगा. इस मामले में जब बीसीसीआई अधिकारी से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें भी सरकार के फैसले का पालन करने की जरूरत है.

अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, 'बीसीसीआई खेल, अपने खिलाड़ियों, प्रशंसकों और लीग के हित में सर्वश्रेष्ठ संभव कदम उठाएगा. परिस्थितियां तेजी से बदल रही हैं और बोर्ड का वास्तव में इस स्थिति पर नियंत्रण नहीं है. आईपीएल कार्यकारी परिषद की मुंबई में शनिवार को बैठक होनी है. उस बैठक में परिषद को केंद्र सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों को ध्यान में रखते हुए एक फैसला करना है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement