Advertisement

कोहली आक्रामक खेलना चाहता है, तो खेलने दें: वार्नर

मैदान पर विराट कोहली की आक्रामक बॉडी लैंग्वेज से विचलित हुए बगैर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा कि वह जैसा खेलना चाहता है, खेलें क्योंकि कोई सीमा लांघता है तो उस पर नकेल कसने के लिये आईसीसी है.

विराट कोहली विराट कोहली
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 29 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

मैदान पर विराट कोहली की आक्रामक बॉडी लैंग्वेज से विचलित हुए बगैर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा कि वह जैसा खेलना चाहता है, खेलें क्योंकि कोई सीमा लांघता है तो उस पर नकेल कसने के लिये आईसीसी है.

तीसरे क्रिकेट टेस्ट में कोहली और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में कई बार बहस हो गई. कोहली ने मिशेल जानसन से बहस के बाद यहां तक कह दिया कि वह सिर्फ कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का ही सम्मान करते हैं.

Advertisement

वार्नर ने कहा, ‘मैंने नहीं देखा कि उसने मिशेल जानसन से क्या कहा लेकिन वह ब्रैड हैडिन से भी उलझा था. अगर वह ऐसे ही खेलना चाहता है तो कोई बात नहीं. हम भी आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं. मेरा निजी तौर पर मानना है कि जो कुछ मैदान पर हुआ, उसे मैदान के बाहर नहीं लाना चाहिए.’ कोहली के बयान के बारे में पूछने पर वार्नर ने कहा, ‘यह उसकी राय है और वह अपनी बात कहने के लिये स्वतंत्र है. यह सही है या गलत, यह उस पर निर्भर है. आप सीमा का उल्लंघन नहीं कर सकते क्योंकि इस पर नजर रखने के लिये आईसीसी है.’

मैच की स्थिति के बारे में उन्होंने कहा कि टीम को पारी घोषित करने से पहले और रन बनाने होंगे. उन्होंने कहा, ‘हमें कुछ रन और बनाने होंगे. शॉन मार्श अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है और रियान हैरिस भी क्रीज पर है. हमें उम्मीद है कि अच्छा स्कोर बनेगा.’

Advertisement

इनपुटः भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement