Advertisement

दिल्ली-NCR में आज रात से 65 पैसे सस्ता हुआ CNG-PNG

गौरतलब है कि प्राकृतिक गैस की कीमतों में गुरुवार को 20 फीसदी की भारी कटौती की गई, जिसके बाद देशभर में सीएनजी और पीएनजी के दाम नीचे आने की संभावना बन गई है.

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार मध्यरात्रि से सीएनजी और पाइप वाली रसोई गैस यानी पीएनजी की कीमत में कटौती की घोषणा की गई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) की ओर से कीमतों में कटौती के बाद दिल्ली में सीएनजी 60 पैसे प्रति किलो, जबकि एनसीआर में 70 पैसे प्रति किलो सस्ता हो जाएगा.

गौरतलब है कि प्राकृतिक गैस की कीमतों में गुरुवार को 20 फीसदी की भारी कटौती की गई, जिसके बाद देशभर में सीएनजी और पीएनजी के दाम नीचे आने की संभावना बन गई है. कीमतों में यह एक साल में तीसरी कटौती है. बहरहाल, दिल्ली-एनसीआर में आईजीएल की घोषणा के बाद दिल्ली में सीएनजी की नई कीमत 36.60 रुपये प्रति रुपये जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में यह 41.90 रुपये के दर से उपलब्ध होगा. नई कीमतें 1 अप्रैल और 2 अप्रैल की मध्य रात्रि‍ से लागू हो जाएंगी.

Advertisement

इसी तरह दिल्ली में पीएनजी की कीमत में 65 पैसे प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर कमी की गई है. इसकी नई कीमत 24.65 रुपये से घटकर 24 रुपये प्रति एससीएम हो गई है. जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में अब यह 26.15 रुपये की बजाय 25.50 रुपये प्रति एससीएम पर उपलब्ध होगा.

नॉन-पीक आवर्स में छूट जारी
दूसरी ओर, सीएनजी के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने के लिए आईजीएल की ओर से नॉन-पीक आवर्स (12 बजे रात से लेकर 5 बजे सुबह) में प्रति किलो 1.50 रुपये की छूट भी जारी रहेगी. इस तरह नॉन-पीक आवर्स में सीएनजी की कीमत दिल्ली में 35.10 रुपये प्रति किलो, जबकि एनसीआर में 40.40 रुपये प्रति किलो रहेगी. दिल्ली-एनसीआर में कुल 230 सीएनजी स्टेशन हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement