Advertisement

IIT मद्रास विवाद: अनुसूचित जाति आयोग ने नोटिस जारी किया, DMK ने मोदी से मदद मांगी

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पी एल पूनिया ने आईआईटी-मद्रास को उस छात्र समूह पर प्रतिबंध को लेकर नोटिस जारी किया है, जिसमें अधिकांश दलित छात्र हैं. दूसरी तरफ इस मामले में डीएमके के नेता एम करूणानिधि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे दखल की मांग की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2015,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पी एल पूनिया ने आईआईटी-मद्रास को उस छात्र समूह पर प्रतिबंध को लेकर नोटिस जारी किया है, जिसमें अधिकांश दलित छात्र हैं. दूसरी तरफ इस मामले में डीएमके के नेता एम करूणानिधि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे दखल की मांग की है.

पिछले दिनों आईआईटी-मद्रास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार की नीतियों की कथित तौर पर आलोचना करने को लेकर दलित छात्रों के समूह ‘अंबेडकर पेरियार स्टडी सर्किल' पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया. संस्थान का कहना है कि इस समूह ने दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है. इस कदम का कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों ने विरोध किया है.

Advertisement

हालांकि बीजेपी का कहना है कि इस प्रतिबंध के पीछे केंद्र सरकार का हाथ नहीं है क्योंकि यह निर्णय संस्थान के प्रबंधन ने विशेषाधिकारों के दुरूपयोग और दिशानिर्देशों के उल्लंघन की बुनियाद पर लिया है. अनसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पीएल पूनिया ने कहा कि उन्होंने आईआईटी-एम को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

उन्होंने कहा, ‘मैंने इस घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए संस्थान को नोटिस जारी किया है और उनसे जवाब मांगा है. हम आगे इस संदर्भ में कार्रवाई करेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘यह बहुत ही खतरनाक काम किया गया है. कैम्पस में उभरते हुए नौजवानों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मिलनी चाहिए. इस तरह से प्रतिबंध लगाना गला घोंटने जैसा कदम है. यह पूरी तरह गलत है.’

पूनिया ने यह भी आरोप लगाया कि इस सरकार के समय दलित विरोधी घटनाओं में इजाफा हुआ है तथा सरकार वंचित वर्ग की जरूरतों को लेकर संवेदनशील नहीं है. उन्होंने कहा, ‘ऐसी घटनाओं में इजाफा हुआ है. ये कोई साधारण घटनाएं नहीं हैं. ये बहुत गंभीर घटनाएं हैं.’

Advertisement

करुणानिधि की मोदी से गुहार
आईआईटी मद्रास में एक छात्र संगठन की मान्यता रद्द करने में मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के निरंकुश हस्तक्षेप को जिम्मेदार ठहराते हुए और उनकी आलोचना करते हुए डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि ने इस आदेश को पलटने और इस प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान में शांति बहाली के लिए लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीधे हस्तक्षेप की मांग की.

हालांकि, तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निजी तौर पर आरोपित नहीं किया. ईरानी का नाम लिए बगैर ही उन्होंने कहा कि ऐसे मुद्दों पर मोदी के मंत्रियों द्वारा ‘एकपक्षीय’ और ‘निरकुंश’ हस्तक्षेप से देश के युवाओं और राष्ट्र की शांति पर असर पड़ेगा.

इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement