Advertisement

इखलाक के घरवाले बोले- आर्थिक मदद तो ठीक है, लेकिन आरोपियों पर रासुका भी लगे

बीफ की अफवाह पर मार दिए गए मोहमम्द इखलाक के परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा है कि आर्थिक मदद से वे खुश हैं, लेकिन अब दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. इखलाक के भाई ने कहा कि आरोपियों पर रासुका लगे और केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले.

aajtak.in
  • दादरी,
  • 04 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

बीफ की अफवाह पर मार दिए गए मोहमम्द इखलाक के परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा है कि आर्थिक मदद से वे खुश हैं, लेकिन अब दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. इखलाक के भाई ने कहा कि आरोपियों पर रासुका लगे और केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले.

मां बोलीं- यहां रहने का फैसला हाथ में नहीं
इखलाक की मां असगरी ने कहा कि गांव में रहने न रहने का फैसला वहां के लोग खुद करेंगे. यह हमारे हाथ में नहीं है. वहीं, उनके भाई ने कहा कि गांव में हमें कभी डर नहीं लगा. कभी असुरक्षित नहीं समझा. बाकी मुसलमानों के घर दूर थे. फिर भी कभी नहीं सोचा कि ऐसी घटना होगी. मगर अब उबर नहीं पा रहे हैं.

Advertisement

CM ने की मकान की पेशकश
इखलाक के भाई ने कहा कि एयरफोर्स ने जिस मकान की पेशकश की है, वह हमारे भतीजे और उसके परिवार के लिए है. बाकी हम तीन भाई और इखलाक की पत्नी तो वहीं रहेंगे जहां यूपी सरकार हमें रहने के लिए मकान देगी. मुख्यमंत्री ने कहा है कि नोएडा या जहां हम पसंद करें वहां मकान मिल सकता है.

दामाद बोले- यह साजिश है
इखलाक के दामाद ने कहा कि जो कुछ हुआ उसके पीछे साजिश लगती है, क्योंकि इतना सब कुछ अचानक नहीं हो सकता. हम मुख्यमंत्री जी के आश्वासन से संतुष्ट हैं. राजनीति माहौल खराब कर रही है. ये सांप्रदायिकता फैलाने की बात है.

अब तक आठ गिरफ्तार
मामले में अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो फरार हैं. शनिवार को ही दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से एक स्थानीय बीजेपी नेता का बेटा है. बीजेपी विधायक संगीत सोम ने एकतरफा जांच करने का आरोप लगाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement