Advertisement

कास्टिंग काउच पर बोलीं इलियाना- मुंह खोला तो करियर खत्म होगा

इलियाना अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘रेड’ में नजर आएंगी. जो कि 16 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

इलियाना इलियाना
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखती हैं. हाल ही में उन्होंने कास्टिंग काउच पर बड़ा बयान दे डाला है. उनका मानना है कि ऐसे मामलों में अपनी आवाज उठाने वालों का करियर खत्म हो जाएगा.

बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में जब उनसे सवाल किया गया कि बॉलीवुड कास्टिंग काउच के खिलाफ आवाज क्यों नहीं उठाता? इसके जवाब में उन्होंने कहा, सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन जो भी कास्टिंग काउच के बारे में बोलता है उसका करियर खत्म हो जाता है.

Advertisement

गलत नाम से बुलाने पर भड़की इलियाना, लगाई फटकार

एक्ट्रेस ने कहा, अगर किसी ए- लिस्ट एक्टर पर ऐसा आरोप लगता है. तो आपको बहुत सारे लोगों को जुटाना होगा, ए-लिस्ट एक्टर और एक्ट्रेसस को भी. ताकि कोई फर्क पड़ सके. किसी बड़़े स्टार का गलत चेहरा दिखाने के लिए बहुत सारी आवाजों को खड़ा करना होगा.

वे कहती हैं, सालों पहले साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक जूनियर आर्टिस्ट ने मुझसे ऐसे मामलों पर डील करने की सलाह मांगी थी. तब मैंने उससे कहा था, ये तुम्हारा फैसला है, इसे मैं नहीं तय कर सकती. इसके लिए तुम्हारे साथ कोई जबरदस्ती नहीं कर सकता. बहुत से लोग ऐसा करते हैं, ऐसा करना, ना करना आप पर निर्भर करता है.

अजय देवगन ने इलियाना से पूछा- आप मैरिड हैं? ये था जवाब

Advertisement

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो इलियाना अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘रेड’ में नजर आएंगी. जो कि 16 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement