Advertisement

प्रशासन ने हटवाई अमेरिका के कई शहरों में लगाई गईं ट्रंप की न्यूड मूर्तियां

गुरुवार को न्यूयॉर्क के यूनियन पार्क समेत सन फ्रांसिस्को, लास एंजेलिस, सीटल और क्लीवलैंड में एक ही तरह के आदमकद मूर्तियों को प्रदर्श‍ित किया गया.

डोनाल्ड ट्रंप की न्यूड मूर्ति डोनाल्ड ट्रंप की न्यूड मूर्ति
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

अमेरिका के कई शहरों में कलाकारों के एक समूह ने राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की न्यूड मूर्ति लगाई, जिसे बाद में प्रशासन ने हटा लिया. 'द इंपेरर हैज नो बॉल्स' के नाम से बनाई गई ये अवैध मूर्तियां विरोध स्वरूप बनाई गईं, जिसकी जिम्मेदारी INDECLINE नाम के कलाकारों के समूह ने ली.

गुरुवार को न्यूयॉर्क के यूनियन पार्क समेत सन फ्रांसिस्को, लास एंजेलिस, सीटल और क्लीवलैंड में एक ही तरह के आदमकद मूर्तियों को प्रदर्श‍ित किया गया. इसकी जिम्मेदारी लेने वाले ग्रुप ने बताया कि जिंजर नाम के एक मूर्तिकार ने इसमें उनकी मदद की. इस ग्रुप में कई फिल्ममेकर, संगीतकार भी शामिल हुए हैं.

Advertisement

भारी-भरकम तोंद और...
न्यूयॉर्क के यूनियन पार्क में लगी इस अवैध मूर्ति ने राहगीरों का ध्यान खींचा. जिसके बाद वहां भीड़ इक्ट्ठा हो गई और मूर्ति के साथ तस्वीर लेने की होड़ मच गई. इस आदमकद मूर्ति में डोनाल्ड ट्रंप को पूरी तरह न्यूड दिखाया गया. इसमें उन्हें भारी-भरकम तोंद, छोटी ऊंगलियों के साथ प्रदर्श‍ित किया गया, जबकि नाम के अनुरूप जननांग के कुछ हिस्से गायब थे. पार्क विभाग के प्रवक्ता मेय फर्गुसन ने बताया कि शहर में बिना इजाजत किसी भी मूर्ति को लगना अवैध है, लिहाजा इसे समय रहते हटा दिया गया. दूसरी ओर, डोनाल्ड ट्रंप या उनके प्रवक्ता की ओर से इस ओर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement