Advertisement

BBC पर क्रिकेट का ज्ञान बांट रहा था फर्जी पाक क्रिकेटर

यह शायद अपनी तरह का अनोखा मामला है. नदीम आलम का एक शख्स पाकिस्तान का पूर्व क्रिकेटर नदीम अब्बासी बनकर BBC परक्रिकेट एक्सपर्ट बना हुआ था. यहां तक की ये बहरूपिया पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के साथ भी पैनल डिस्कशन में शामिल होचुका था. जब उसका करतूत पकड़ी गई तो BBC के भी होश उड़ गए.

नदीम आलम नदीम आलम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

यह शायद अपनी तरह का अनोखा मामला है. नदीम आलम नाम का एक शख्स पाकिस्तान का पूर्व क्रिकेटर नदीम अब्बासी बनकर BBC पर क्रिकेट एक्सपर्ट बना हुआ था. यहां तक कि ये बहरूपिया पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के साथ भी पैनल डिस्कशन में शामिल हो चुका था. जब उसकी करतूत पकड़ी गई तो BBC के भी होश उड़ गए.

नदीम बीबीसी वर्ल्ड न्यूज, बीबीसी एशियन नेटवर्क और रेडियो फाइव पर एक्सपर्ट बनकर क्रिकेट का ज्ञान बांटता था. बीबीसी को जब अपनी गलती का पता चला तो उसने असली नदीम अब्बासी से माफी मांगी और मामले की जांच शुरू कर दी. अब्बासी ने कहा, 'अगर मुझे कहीं नदीम आलम मिल गया तो मैं पाकिस्तान के सम्मान को ठेस पहुंचाने के लिए उसके मुंह पर मुक्का मारूंगा. बीबीसी बहुत बड़ा संस्थान है, उसे किसी को एक्सपर्ट बनाने से पहले जरूर जांच करनी चाहिए थी.'

Advertisement

नदीम अब्बासी 1989 में पाकिस्तान के लिए तीन टेस्ट मैच खेले थे. 46 वर्षीय अब्बासी फिलहाल रावलपिंडी की एक टीम के कोच हैं. ये पाक क्रिकेटर टीवी पर कभी नहीं दिखता इसलिए दर्शक भी धोखा खा गए. अब्बासी ने बताया कि वे सिर्फ 1996 में पाकिस्तान के टीवी चैनल पर आए थे.

इसे संयोग ही कहेंगे कि नदीम आलम की उम्र भी नदीम अब्बासी के बराबर है. वो सिर्फ अपने होम टाउन ह्यूडर्सफील्ड के लिए क्रिकेट खेला है. ह्यूडर्सफील्ड इंग्लैंड के यॉर्कशायर का हिस्सा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement