Advertisement

शादी के लिए इमरान खान पर था भारी दबाव, चुनाव में हार वजह

इमरान खान पर जल्दी से जल्दी शादी का ऐलान करने का दबाव था. क्योंकि पाकिस्तान में आम चुनाव भी नजदीक आ रहे हैं. चुनाव के समय इसका ऐलान करने पर विपरित असर पड़ने का डर था.

इमरान खान की बुशरा मनेका के साथ तीसरी शादी इमरान खान की बुशरा मनेका के साथ तीसरी शादी
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के चीफ इमरान खान ने बुशरा मनेका के साथ तीसरी शादी कर ली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान पर इस शादी के लिए पार्टी की ओर से काफी दबाव था. एक सूत्र ने कहा कि इमरान खान पर तीसरी शादी के बारे में ऐलान करने का दबाव था, क्योंकि पंजाब के लोधरण जिले में हुए चुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. उनके रिश्ते के बारे में अफवाहें उड़ रहीं थीं.

Advertisement

आपको बता दें कि पाकपट्टन में एक सम्मानित पीर का दर्जा रखने वाली बुशरा और इमरान की शादी रविवार को लाहौर में एक सादे समारोह में हुई. इमरान की पार्टी के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है. पीटीआई चीफ इमरान खान इससे पहले भी दो बार शादी कर चुके हैं. उनकी पहली शादी जेमिमा गोल्डस्मिथ से 1995 में हुई थी, जो एक ब्रिटिश अरबपति की बेटी हैं. इमरान ने 2004 में जेमिमा को तलाक दे दिया. इमरान की रेहम खान के साथ दूसरी शादी मात्र 10 महीने चली. रेहम और इमरान ने जनवरी 2015 में एक सार्वजनिक समारोह में एक दूसरे का हाथ थामा था.

मीडिया रिपोर्ट में पार्टी सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पार्टी के मजबूत नेता माने जाने वाले जहांगीर तरीन के बेटे की चुनाव में हार हो गई. हार के पीछे इमरान खान से जुड़ी अफवाहों को प्रमुख वजह माना गया.

Advertisement

इसके बाद पार्टी की ओर से इमरान खान पर जल्दी से जल्दी शादी का ऐलान करने का दबाव था. क्योंकि पाकिस्तान में आम चुनाव भी नजदीक आ रहे हैं. चुनाव के समय इसका ऐलान करने पर विपरित असर पड़ने का डर था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement