Advertisement

राजकोट: सौराष्‍ट्र यूनिवर्सिटी में केमेस्ट्री का पेपर लीक, परीक्षा स्‍थगित

राजकोट की सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी में B.Sc सेमिस्टर 5 का केमेस्ट्री पेपर आज लीक हो गया. इसके बाद परीक्षा स्‍थगित कर दी गई.

सौराष्‍ट्र यूनिवर्सिटी सौराष्‍ट्र यूनिवर्सिटी
मेधा चावला/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद ,
  • 17 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

एक बार फिर सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी में पेपर लीक हो गया है. इस बार B.Sc सेमिस्टर 5 के केमेस्ट्री का पेपर लीक हुआ. ये पेपर आज था लेकिन सुबह पेपर शुरू होने से पहले ही प्रश्‍नपत्र की कॉपी वाट्सएप पर मौजूद थी. छात्र इसे धड़ल्‍ले से शेयर कर रहे थे.

जैसे ही इस बात की जानकारी controller of examination को लगी तो उन्‍होंने जांच शुरू की और पाया कि जो पेपर छात्रों के बीच शेयर किया जा रहा था, वह असली था.

Advertisement

वाट्सएप पर लीक हुआ बीटीसी का पर्चा

सुबह 10.30 बजे शुरु होने वाले पेपर को 9 बजे ही रद्द कर दिया गया. आज इस पेपर में 3,300 छात्र बैठने वाले थे.

बता दें कि ऐसा पहली बार नही हुआ है कि सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी में कोई पेपर लीक हुआ है. इससे पहले भी कई बार पेपर लीक हो चुके हैं.

21 अक्‍टूबर को होगी परीक्षा
सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी में अब 21 अक्टूबर को केमेस्ट्री की परीक्षा ली जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement