Advertisement

बिहार में तपती गर्मी से 15 जिलों में आग ने मचाई तबाही

बिहार के कई जिलों में पिछले एक सप्ताह से लगातार आगजनी का हादसा होता आ रहा है. इस बीच 15 जिलों में 50 से ज्यादा अग्निकांड हो चुका है. इन हादसों में अब तक 4 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे हादसे ज्यादातर खेत-खलिहान और गरीब बस्तियों में हुए हैं.

बिहार में एक सप्ताह में 15 जिलों में लगी भीषण आग बिहार में एक सप्ताह में 15 जिलों में लगी भीषण आग
केशव कुमार/कुमार अभिषेक
  • पटना,
  • 12 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

बिहार के कई जिलों में पिछले एक सप्ताह से लगातार आगजनी का हादसा होता आ रहा है. इस बीच 15 जिलों में 50 से ज्यादा अग्निकांड हो चुका है. इन हादसों में अब तक 4 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे हादसे ज्यादातर खेत-खलिहान और गरीब बस्तियों में हुए हैं. इसकी वजह तपती गर्मी और पछुआ हवाओं को बताया जा रहा है.

Advertisement

एक तरफ सूखा तो दूसरी तरफ आग
एक तरफ देश गर्मी की वजह से जबरदस्त पानी के संकट से जूझ रहा है, तो दूसरी ओर बिहार गर्मी के दूसरा साइट इफेक्ट्स झेल रहा है. हाजीपुर में मंगलवार को आग लगने से दो बच्चों की मौत हो गई और गांव का पूरा खलिहान स्वाहा हो गया . वहीं पटना और मजफ्फरपुर में अगलगी ने दो लोगों की जान ले ली. सोमवार को भी पटना के दियारा में हुई अगलगी में एक बच्चे की मौत हो गई थी.

सीएम नीतीश कुमार ने की आपात बैठक
अगलगी इस कदर बढ़ गई है कि मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने इस पर स्पेशल बैठक की. उन्होंने प्रशासन को अगलगी से निपटने के आदेश दिए. वहीं आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने लोगों को गर्मी में क्या करें क्या ना करें की सलाह दी.

Advertisement

वैशाली में आग से दो बच्चों की मौत
वैशाली के जंदाहा के सोरहथा में गांव में मंगलवार को 100 से अधिक घरों में लगी भीषण आग में एक बच्चा और एक बच्ची की झुलस की दर्दनाक मौत हो गई. इस भीषण आग में डेढ़ दर्जन लोग बुरी तरह झुलस गए और. इस दौरान करीब एक दर्जन मवेशी की जलकर मौत हो गई. आग की लपटें इतनी तेज थी की आग बुझाने में लगी चार दमकल गाड़ियों का प्रयास भी विफल साबित हुआ. गेंहू की फसल भी जलकर राख हो गई. वैशाली की डीएम रचना पाटिल मौके पर पहुंचकर हादसे का जायजा लिया.

पटना के कृषि फार्म में लगी आग
पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में कृषि फार्म के पौधा संरक्षण विभाग के दफ्तर,में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. आग इतनी भीषण थी की कुछ मिनटों में पूरे कार्यालय को अपने चपेट में ले लिया. और कार्यालय में रखे दस्तावेज जल गए. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. वहीं दमकल को आग पर काबू पाने में घंटों लग गए.

मुजफ्फरपुर में आग से एक बच्चे की मौत
पछुआ हवा के सहारे लगी बेकाबू आग ने जिले के आधा दर्जन जगहों पर कहर बरपाया. जिले के मुशहरी, मनियारी, कांटी, पारु सहित आधा दर्जन जगहों पर अचानक आग लगने से तीन सौ घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर कर खाक हो गई. मुशहरी प्रखंड के गोपालपुर गाव में हुई भीषण अगलगी की घटना में एक बच्चे की झुलसकर मौत हो गई. वहीं कांटी प्रखंड के वार्ड एक में विनोद कुमार आग से झुलसकर घायल हो गया.

Advertisement

समस्तीपुर में आग ने ली एक की जान
बिहार के समस्तीपुर में आग लगने से एक बच्चे की मौत हो गई और एक हजार एकड़ में लगी गेहूं की फसल अगलगी में जलकर राख हो गई. इससे एक दर्जन गांव के चार हजार से अधिक किसानों की लगभग 1000 एकड़ से अधिक जमीन पर लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. इस अगलगी की घटना में करोड़ों रुपये का अनुमानित नुकसान हुआ है. वहीं 375 घर भी जलकर खाक हो गए.

रक्सौल में जले तीन सौ घर
रक्सौल अनुमंडल के बरवा पंचायत के माघी बरवा गांव में लगी आग ने तीन सौ घरों को जलाकर खाक कर दिया. शादी विवाह के शुभ दिनों में कई लोग अपनी बेटी के विवाह के लिए सहेजे गए सामान के आग के हवाले हो जाने से बुरी तरह परेशान हो गए हैं. एसडीओ श्रीप्रकाश घटना का जायजा लेने मौके पर पहुंचे.

बेगूसराय में दमकल गाड़ी को खदेड़ा
बेगूसराय जिले में अग्निकांड की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है. सिंघौल थाना के पचम्बा गांव के खेतों में लगी आग से सौ बीघे से अधिक की फसल स्वाहा हो गई. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी पर लोगों ने पथराव किया. देर से पहुंची दमकल की गाड़ी को लोगों ने खदेड़कर रोड़े बरसाए. बाद में समाजिक कार्यकर्ताओं ने स्थिति पर काबू किया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने क्षति का आकलन शुरू कर दिया है. पिछले तीन दिनों में इधर आग से हजारों एकड़ की गेंहू की फसल जल गई है.

Advertisement

मधुबनी में अगलगी से भारी तबाही
मधुबनी जिले के डारा और भगवानपुर गांव में भीषण आग ने सैकड़ों घरों को जलाकर राख कर दिया. इस अग्निकांड में कई टोला पूरी तरह जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि तेज पछुआ हवा से आग बेकाबू हो गया था. इन जिलों के अलावा मधेपुरा, सहरसा, कैमूर, छपरा, नालंदा सहित कई और जगहों पर अगलगी ने भारी तबाही मचाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement