Advertisement

अगले तीन-चार दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन-चार दिनों में मानसून काफी तेजी पकड़ लेगा और उत्तर भारत के तमाम इलाकों को अपनी बारिश से सराबोर कर देगा. मानसून के तेजी पकड़ने के पीछे वजह ओडिशा के पास समंदर में एक साइक्लोनिक सरकुलेशन के बनने को बताया जा रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2017,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन-चार दिनों में मानसून काफी तेजी पकड़ लेगा और उत्तर भारत के तमाम इलाकों को अपनी बारिश से सराबोर कर देगा. मानसून के तेजी पकड़ने के पीछे वजह ओडिशा के पास समंदर में एक साइक्लोनिक सरकुलेशन के बनने को बताया जा रहा है.

 

यह वेदर सिस्टम तेजी से मुख्य भूमि की तरफ बढ़ रहा है. 27 जून को इस वेदर सिस्टम की वजह से उत्तर पश्चिम भारत के एक बड़े इलाके में मौसम करवट ले लेगा, जहां एक तरफ ओडिशा की तरफ से साइक्लोनिक सर्कुलेशन आ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान होते हुए एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तर भारत में दाखिल हो रहा है.

Advertisement

इन दोनों वेदर सिस्टम्स की वजह से मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी इलाकों में बारिश तेजी पकड़ लेगी. ऐसा अनुमान है अगले तीन-चार दिनों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून दस्तक दे देगा. दिल्ली की बात करें तो यहां पर मानसून के आने की सामान्य तिथि 29 जून है. ऐसा माना जा रहा है कि यहां पर इसी के आसपास मानसून के आने की घोषणा कर दी जाएगी.

मौसम के जानकारों का कहना है कि अगले 4 दिनों तक उत्तराखंड में कुमाऊं और गढ़वाल दोनों ही इलाकों में झमाझम बारिश रिकॉर्ड की जाएगी. भारी बारिश की संभावना के चलते स्थानीय प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है और लोगों को आगाह किया गया है कि जब तक जरूरी ना हो वह इधर-उधर ना जाएं. उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका है तो वहीं हिमाचल में किन्नौर और शिमला के एक बड़े इलाके में जोरदार बारिश होने की आशंका भी जाहिर की गई है्. जम्मू कश्मीर की बात करें तो यहां पर जम्मू के इलाके में अगले 3 दिनों में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.

Advertisement

उत्तर भारत के मैदानी इलाके की बात करें तो मानसून बिहार में दस्तक दे चुका है, लेकिन अब इसके आगे बढ़ने की खासी संभावना है और ऐसा अनुमान है कि अगले 24 से 48 घंटों में उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बादलों की आवाजाही के बीच में कई जगह पर 6 से 7 सेंटीमीटर की बारिश रिकॉर्ड की जाएगी.

इसी के साथ इस बात की संभावना ज्यादा है कि उत्तर प्रदेश के तराई के इलाके में झमाझम बारिश का सिलसिला अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहे. मौसम विभाग का कहना है दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में अगले 24 से 48 घंटों में बादलों की आवाजाही के बीच रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी.

उधर हरियाणा और पंजाब के हिमाचल से लगे इलाकों में अगले तीन-चार दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग जता रहा है. खास बात यह है राजस्थान के पूर्वी इलाके में इस दौरान मानसून दस्तक दे देगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement