Advertisement

कैशलेस लेन-देन वालों को GST पर मिलेगी छूट? आज होगा फैसला

मोदी सरकार लगातार डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने में जुटी हुई है. इसी दिशा में एक और कदम उठाते हुए अब वह कैशलेस लेन देन पर छूट देने की तैयारी कर रही है.

कैशलेस लेन देन पर छूट कैशलेस लेन देन पर छूट
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

मोदी सरकार लगातार डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने में जुटी हुई है. इसी दिशा में एक और कदम उठाते हुए अब वह कैशलेस लेन-देन पर छूट देने की तैयारी कर रही है. इस संबंध में बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के नेतृत्व में मंत्र‍ियों का समूह (GoM) आज बैठक करेगा. इस बैठक में आपको कैशलेस लेन देन करने पर 2 फीसदी की छूट दिए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है.

Advertisement

दरअसल 4 मई को हुई जीएसटी परिषद की बैठक में ड‍िजिटल लेन-देन पर छूट देने के विषय पर भी चर्चा हुई. इस दौरान सभी राज्यों ने इस प्रस्ताव को हरी झंडी दिखाई, लेकिन पश्च‍िम बंगाल ने इसको लेकर आपत्त‍ि जताई थी. जिसके बाद इस पर चर्चा करने के लिए 11 मई की तारीख तय की गई थी.

प्रस्ताव के मुताबिक कैशलेस लेन-देन करने वालों को 2 फीसदी की छूट दी जा सकती है. हालांकि यह छूट अध‍िकतम 100 रुपये की होगी. जीएसटी परिषद की बैठक में इस पर चर्चा ही हुई. आज इस पर अंतिम मुहर लग सकती है.

क्या है प्रस्ताव? 

सरकार डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए जीएसटी पर 2 फीसदी की छूट देने पर विचार करेगी. इसके तहत उन उत्पादों पर छूट दी जाएगी, जिन पर 3 फीसदी या उससे ज्यादा जीएसटी रेट लगता है.  इसका फायदा उन लोगों को ही मिलेगा, जो चेक से या डिजिटल लेन-देन करेंगे. इसके तहत मिलने वाली छूट की अध‍िकतम सीमा 100 रुपये रखने का प्रस्ताव है.

Advertisement

अब ये देखना होगा कि शुक्रवार को होने वाली मंत्र‍ियों के समूह की बैठक में क्या फैसला लिया जाता है. अगर इस मीटिंग में सहमति बन जाती है, तो आम आदमी के लिए कैशलेस लेन-देन करना काफी फायदेमंद हो जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement