Advertisement

8 से 10 तक सोना, हीरा खरीदने-बेचने वालों पर होगी 'सर्जिकल स्ट्राइक'

कालेधन पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब सरकार की नजर छुपे हुए धन कुबेरों पर है. आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने काले धन को सफेद करने की जांच शुरु कर दी है.

आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय ने शुरु की पड़ताल आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय ने शुरु की पड़ताल
शिवेंद्र श्रीवास्तव/राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST

कालेधन पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब सरकार की नजर छुपे हुए काले धनकुबेरों पर है. आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने काले धन को सफेद करने की जांच शुरु कर दी है.

आयकर विभाग और ईडी की जांच
आयकर विभाग और ईडी अब 8 से 10 नवंबर तक सोना खरीदने और बेचने वालों का वेरीफिकेशन करने जा रहा है. साथ ही दोनों विभाग इन 3 दिनों में सोना, हीरा और विदेशी मुद्रा खरीदने वालों की जांच करने की तैयारी में है.

Advertisement

काले धन को खपाने की कोशिशों पर नजर
दरअसल 8 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 के नोट बैन के एलान के बाद काले धनकुबेर अचानक सकते में आ गए. देर रात से ही लोगों ने फौरन अपने पास रखे 500 और 1000 के नोटों को सोने, हीरे और विदेशी मुद्राओं में बदलना शुरु कर दिया. इसी बीच 'आजतक' के 'ऑपरेशन गोल्ड' ने दिल्ली समेत कई शहरों में सोने की कालाबाजारी की पोल खोल दी.

लिस्ट तैयार
काले धन के बदलते रुप से चिंतित आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय अब काले धनकुबेरों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करने जा रहा है. दरअसल आयकर विभाग और ईडी के अधिकारी उन लोगों की फेहरिस्त तैयार करने में जुटे हैं, जिन लोगों ने 8 से 10 नवंबर के बीच सोना, हीरा और विदेशी मुद्रा की खरीद-फरोख्त की है. विभाग पहले इनका वेरीफिकेशन करने जा रहा है.

Advertisement

सबको देना होगा हिसाब
जिसके बाद संबंधित लोगों को खरीद-फरोख्त की रकम का हिसाब देना होगा और बताना होगा कि उनके पास यह पैसा कहां से आया. वहीं आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय ज्वैलर्स और धार्मिक संस्थानों पर भी खासा नजर बनाए हुए हैं. बता दें कि आयकर विभाग और ईडी दिल्ली, मुंबई समेत कई महानगरों से छापेमारी के दौरान कब्जे में लिए गए दस्तावेजों का आंकलन कर रहा है.

जनधन खातों पर भी नजर
वहीं आयकर विभाग की उन खातों पर भी नजरें हैं, जो प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले गए थे. दरअसल विभाग नोटबंदी के एलान के बाद खातों में जमा की गई रकम और संबंधित खाताधारक की इनकम का मिलान करेगा. जिसके बाद फॉर्म में दिख रहे आयकर विभाग ने काले धनकुबेरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं.

विधानसभा में बोले केजरीवाल-अमीरों के दोस्त पीएम
दिल्ली विधानसभा में 500-1000 की नोटबंदी पर एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया. मंगलवार को विधानसभा में सत्र के दौरान जमकर हंगामा हुआ. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमीर दोस्तों को पहले ही नोटबंदी की खबर देकर आगाह कर दिया था. उन्होंने ये भी कहा कि उद्योगपति अडानी पर कार्रवाई क्यों नहीं करते पीएम मोदी.

Advertisement

रेलवे में भी नकदी की कमी, निकाला नया रास्ता
500 और 1,000 रुपये के नोटों को अमान्य घोषित किए जाने के बाद से पूरा देश नकदी की कमी से जूझ रहा है. नोटों की कमी के चलते रेलवे काउंटर पर बुक कराए गए टिकटों के रिफंड की सीमा घटाकर 5000 कर दी गई है. इससे अधिक रिफंड की रकम को खाते में ही भेजा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement