Advertisement

आयकर विभाग का बड़ा एक्शन, टैक्स न चुकाने वाले 24 डिफॉल्टर्स का नाम किया सार्वजन‍िक

आयकर विभाग ने टैक्स न चुकाने वाले लोगों के ख‍िलाफ बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने ऐसे 24 डिफॉल्टर्स का नाम सार्वजन‍िक कर दिया है, जिन पर 490 करोड़ रुपये का टैक्स बकाया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

आयकर विभाग ने टैक्स न चुकाने वाले लोगों के ख‍िलाफ बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने ऐसे 24 डिफॉल्टर्स का नाम सार्वजन‍िक कर दिया है, जिन पर 490 करोड़ रुपये का टैक्स बकाया है.

इस लिस्ट में शामिल ज्यादातर ऐसे लोगों के नाम शामिल हैं, जो पकड़ से बाहर हैं या फिर उनकी जो संपत्त‍ि है, वह बकाया के मुकाबले काफी कम है.

Advertisement

आयकर विभाग ने यह कार्रवाई 'नेम एंड शेम डिफॉल्टर्स ' पॉलिसी के तहत की है. इसके तहत आयकर विभाग ने इन लोगों के नाम देश के प्रमुख अखबारों में एक व‍िज्ञापन जारी कर सार्वजन‍िक किया है.

अखबारों में आए इस विज्ञापन को ‘लिस्ट ऑफ इनकम टैक्स एंड कॉरपोरेट टैक्स’ का शीर्षक दिया गया है. दिल्ली  इनकम टैक्‍स के प्रिंसिपल डायरेक्‍टर जनरल (नोडल ऑफिस, दिल्‍ली) ने यह नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में  डिफॉल्‍टर्स को टैक्स का जल्द से जल्द भुगतान करने का निर्देश दिया गया है.

अखबारों में जारी इस नोटिस में 24 कारोबारियों व कंपनियों के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में इन कंपनियों का पैन और टैक्स डिडक्शन अकाउंट नंबर (TAN) समेत अन्य जानकार‍ियां सार्वजन‍िक की गई हैं.

जिन कंपनियों के नाम इस लिस्ट में सार्वजन‍िक किए गए हैं, इसमें फूड प्रोसेसिंग, बुलियन ट्र‍ेडिंग, सॉफ्टवेयर और रियल एस्टेट समेत अन्य सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement