Advertisement

बंगलुरु: चार करोड़ रुपये के नए नोट बरामद, हिरासत में इंजीनियर और ठेकेदार

बंगलुरु में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुरुवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान चार करोड़ रुपये के नए नोट बरामद किए हैं. एक इंजीनियर और ठेकेदार के पास से बरामद किए गए नोटों के इस जखीरे में सबसे ज्यादा 2000 रुपये के नए नोट हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और बंगलुरु पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मारा छापा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मारा छापा
मुकेश कुमार
  • बंगलुरु,
  • 01 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

बंगलुरु में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुरुवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान चार करोड़ रुपये के नए नोट बरामद किए हैं. एक इंजीनियर और ठेकेदार के पास से बरामद किए गए नोटों के इस जखीरे में सबसे ज्यादा 2000 रुपये के नए नोट हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और बंगलुरु पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुरुवार को एक इंजीनियर और ठेकेदार के यहां छापा मारा तो दंग रह गए. वहां से बड़ी संख्या में 2000, 500 और 100 रुपये के नोट के साथ सोने के बिस्किट और बड़ी संख्या में आईडी कार्ड बरामद हुए हैं. इनमें 2000 रुपये के नए नोट की संख्या ज्यादा है.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताया कि छापे के दौरान करीब चार करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं. यह अब तक बरामद की गई रकम में सबसे ज्यादा है. वहां से बड़ी संख्या में आईडी कार्ड बरामद हुए हैं. इससे पता चलता है कि इनका इस्तेमाल कालेधन को सफेद करने में किया जा रहा होगा. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

बताते चलें कि इससे पहले दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर छापा मारकर पुलिस ने 27 लाख रुपये के 2000 रुपये के नए नोटों की खेप बरामद की थी. इस रैकेट में तीन लोगों को हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस ने एक बड़े उद्योगपति की बेटी को भी पकड़ लिया था. इनके नाम अजीत पाल सिंह, राजेंद्र सिंह और राजू हैं.

बताया गया कि तीनों लोग संजय मलिक नामक उद्योगपति के लिए काम करते थे. ये पैसा उन्हें मुंबई के अब्दु मुन्नई ने दिया था. पुलिस को शक है कि अब्दु मुन्नई आगे बैंक के लोगों से मिलकर पुराने नोटों को नए करने के खेल में लगा है. पीतमपुरा का रहने वाला संजय मलिक नकली दवाएं बनाने के आरोप में जेल जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement