Advertisement

उत्तर प्रदेश में इनकम टैक्स के छापे, कई व्यापारियों पर कसा शिकंजा

लखनऊ के कई इलाकों में आयकर विभाग के छापे, शहर के मशहूर मिठाईवाले और ज्वेलरी दुकानदारों पर है विशेष तौर पर बरती जा रही है कड़ाई

आयकर छापा आयकर छापा
बालकृष्ण
  • लखनऊ,
  • 16 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST

नोटबंदी के बाद देश भर में उन लोगों पर इनकम टैक्स विभाग का शिकंजा कसने लगा है जिन्होंने नोटबंदी के बाद काले धन को ठिकाने लगाने की कोशिश की. लखनऊ में गुरुवार को मिठाई की प्रतिष्ठित चेन नीलकंठ स्वीट शॉप और शहर के सबसे नामी ज्वेलर्स जुगल किशोर के कई दुकानों पर छापा पड़ा.

नीलकंठ स्वीट्स के ऊपर गुरुवार को इनकम टैक्स के करीब 60 लोगों की टीम ने पूरी तैयारी से छापा मारा. यहां से 60 लाख के नए नोट बरामद किए गए. ऐसी जानकारी है कि नीलकंठ के मालिक विष्णु गुप्ता ने नोट बंदी के पुराने नोटों से नयी ऑडी कार खरीदी थी. इनकम टैक्स वालों को इस बात की भनक लग गयी कि काले धन की हेराफेरी की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक नोटबंदी के बाद नीलकंठ स्वीट्स ने अलग अलग बैंक एकांउट में 11 करोड रूपए जमा कराए थे. छापेमारी में ये भी पता चला कि कई जगहों पर प्रॉपर्टी में भी पैसा लगाया गया.

Advertisement

लखनऊ के मशहूर ज्वेलर के यहां भी पड़ा छापा
लखनऊ के ही मशहूर ज्वेलर जुगल किशोर के यहां भी इनकम टैक्स का छापा पडा और इनकम टैक्स के अधिकारी जांच में जुटे हुए है. मुरादाबाद के पीतल व्यापारी कूहिनर क्राफ्ट के यहां भी गुरूवार को छापा पडा और नकदी समेत कई कागजात बरामद किए गए हैं. इसके अलावा लखनऊ के ऐशबाग इलाके में भी कुछ लोगों के यहां छापे मारी की गई. इन लोगों पर बड़ी मात्रा में काला धन छिपाये जाने का शक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement