Advertisement

आयकर के छापे में मुकुट कारोबारी से 1.78 करोड़ रुपये बरामद

बैंक के रिकॉर्ड में कंपनी का जो पता दर्ज कराया गया है, उसकी कोलकाता में जांच करई गई तो उस पते पर कोई कंपनी नहीं मिली.

फाइल फाइल
अमित कुमार दुबे
  • वाराणसी,
  • 31 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST


आयकर विभाग की टीम ने वाराणसी में सोने-चांदी का मुकुट बनाने वाले एक कारोबारी के यहां छापा मारा जिसने फर्जी कंपनी बनाकर बैंक में 2.35 करोड़ रुपये जमा कराये थे. ये रुपये नोटबंदी की घोषणा के बाद दस से 29 नवंबर के बीच जमा किये गये थे. इनमें से 1.78 करोड़ रुपये आयकर टीम ने जब्त करते हुए उसे सरकारी खजाने में जमा करा दिया है. बाकी लेन-देन की जांच की जा रही है.

आयकर विभाग के सहायक निदेशक (जांच) जीएस निर्वाण ने कहा कि चौखंभा निवासी कारोबारी सुधीर रस्तोगी ने कोलकाता में हिमाद्रि विनकॉम प्रा. लि. नामक एक फर्जी कंपनी बनाई थी और उसके निदेशक की हैसियत से वाराणसी में एक्सिस बैंक की चौक शाखा में 2.35 करोड़ रुपये जमा कराये थे. बैंक के रिकॉर्ड में कंपनी का जो पता दर्ज कराया गया है, उसकी कोलकाता में जांच करई गई तो उस पते पर कोई कंपनी नहीं मिली.

उन्होंने बताया कि सुधीर ने शुरुआती पूछताछ में यह कहते हुए बचने की कोशिश की कि उसने कंपनी से पहले ही इस्तीफा दे दिया है. कोलकाता के पते पर भी इस नाम की कोई कंपनी नहीं मिली. लेकिन बैंक के रिकॉर्ड खंगाले गये तो अथॉरिटी लेटर पर भी सुधीर और उसकी पत्नी के हस्ताक्षर थे. जांच-पड़ताल में यह भी जानकारी मिली कि इन लोगों ने कई खातों में रुपये ट्रांसफर भी कर दिये थे. खाते में एक करोड़ 78 लाख 22 हजार 548 रुपये बचे थे.

निर्वाण ने बताया कि खाते में बचे रुपयों का डीडी बनवाकर उसे सरकारी खजाने में जमा करा दिया गया है. बाकी रुपये कहां ट्रांसफर किये गये, इसकी जांच की जा रही है. इसके अलावा अन्य खातों की जांच भी की जा रही है। आयकर विभाग ने बैंक से सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य रिकॉर्ड भी तलब किये हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement