Advertisement

भारत का कड़ा रुख देखने के बाद NSA वार्ता रद्द कर सकता है पाकिस्तान: सूत्र

खबर है कि पाकिस्तान भारत के साथ एनएसए वार्ता रद्द सकता है. पाकिस्तान सरकार के सूत्रों ने बताया है कि चूंकि भारत एनएसए बैठक में आतंकवाद के अलावा किसी मुद्दे पर बात करने को तैयार नहीं है और भारत सरकार ने पाक NSA सरताज अजीज को अलगावादियों से न मिलने की भी सलाह दी है इसीलिए पाकिस्तानी बैठक रद्द कर सकता है.

Sartaj Aziz Sartaj Aziz
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

खबर है कि पाकिस्तान भारत के साथ एनएसए वार्ता रद्द सकता है. पाकिस्तान सरकार के सूत्रों ने बताया है कि चूंकि भारत एनएसए बैठक में आतंकवाद के अलावा किसी मुद्दे पर बात करने को तैयार नहीं है और भारत सरकार ने पाक NSA सरताज अजीज को अलगावादियों से न मिलने की भी सलाह दी है इसीलिए पाकिस्तानी बैठक रद्द कर सकता है.

भारत ने कड़ा रुख दिखाते हुए पड़ोसी देश पाकिस्तान को दो टूक शब्दों में नसीहत दी है कि पाक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) सरताज अजीज का भारत में हुर्रियत के प्रतिनिधियों से मिलना सही नहीं होगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

Advertisement
अजीज-हुर्रियत की बैठक उफा एजेंडे के खिलाफ
भारत ने पाकिस्तान को कहा है कि अजीज का हुर्रियत नेताओं से मिलना उफा (रूस) में तय एजेंडे के खिलाफ है. गौरतलब है कि रूस के उफा में भी दोनों पक्षों ने इस बात पर सहमति बनाई थी कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल और पाकिस्तान के उनके समकक्ष सरताज अजीज के बीच सिर्फ आतंकवादा पर बात होगी. पाक उच्चायोग ने अलगाववादियों को भेजा था न्योता
पाकिस्तानी उच्चायोग ने 23 अगस्त को हुर्रियत नेताओं को बातचीत के लिए दिल्ली बुलाया है. हुर्रियत ने भी यह आमंत्रण स्वीकार कर लिया है. अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक पास पाक उच्चायोग का लिखित न्योता है. उनके अलावा सैयद अली शाह गिलानी और यासीन मलिक को भी सरताज अजीज से मिलने के लिए बुलाया गया है. कांग्रेस का PM मोदी पर निशाना
भारत-पाक वार्ता पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा, 'सरकार अपना मजाक बना रही है. पाकिस्तान की बातचीत में दिलचस्पी नहीं है. PM मोदी बातचीत के लिए इतने आतुर क्यों हैं?' 

वार्ता में कश्मीर का राग छेड़ेगा पाक
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान दिया है कि वार्ता के एजेंडे को अंतिम रूप देने के लिए दोनों देश संपर्क में हैं. उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि पाकिस्तान NSA वार्ता में कश्मीर का मुद्दा उठाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement