Advertisement

भारत ने नेपाल के खि‍लाफ नाकेबंदी के आरोप को किया खारिज

भारत ने नेपाल की आर्थिक नाकेबंदी के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है. भारत ने नेपाल से कहा है कि वह पहले अपने यहां के हालात दुरुस्त करे.

नेपाल में भारत के खि‍लाफ प्रदर्शन करते लोग (फाइल फोटो) नेपाल में भारत के खि‍लाफ प्रदर्शन करते लोग (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

भारत ने नेपाल की आर्थिक नाकेबंदी के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है. भारत ने नेपाल से कहा है कि वह पहले अपने यहां के हालात दुरुस्त करे.

इसके साथ ही विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने नेपाल में बढ़ती भारत विरोधी भावनाओं को लेकर गंभीर चिंता जताई. उन्होंने कहा, 'हम यह स्वीकार करते हैं कि भारत विरोधी भावना में बढ़ोतरी हुई है और यह कुछ ऐसा है, जिसे लेकर हम गंभीर रूप से चिंतित हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है. लेकिन इसके लिए कौन जिम्मेदार है...इस भारत विरोधी भावना को किसने भड़काया है.'

Advertisement

नेपाल में अशांति के चलते बाधा
विकास स्वरूप ने कहा कि नेपाल में अशांति के चलते भारतीय सामान वहां नहीं पहुंच पा रहा है. प्रवक्ता ने कहा, 'इसके लिए पूरा दोष पूरी तरह से नेपाली नेतृत्व पर है और हम उम्मीद करते हैं कि वे इसके लिए कुछ करें, ताकि नेपाल और भारत के बीच पारंपरिक मित्रता पहले जैसी जारी रहे.'

उन्होंने नेपाल के इस आरोप को भी खारिज कर दिया कि भारत उसे रोक रहा है. उन्होंने कहा कि भारत की ओर से कोई भी आधिकारिक या गैर आधिकारिक नाकेबंदी नहीं है और बाधा नेपाल की ओर से निकास व प्रवेश स्थलों पर है. उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन मात्र 250 से 300 ट्रक नेपाल में प्रवेश कर पा रहे हैं, जबकि 5033 कार्गो वाहन वहां प्रवेश के इंतजार में है. उन्होंने इसके साथ ही उन घटनाओं का उल्लेख किया, जिसमें भारतीय ट्रकों और अन्य व्यापारियों को हिंसा का सामना करना पड़ा.

Advertisement

समस्या नेपाल की पैदा की हुई
स्वरूप ने कहा, 'नेपाल में समस्या उनकी निर्मित है, इसीलिए हम उनसे आग्रह कर रहे हैं कि वे अपने लोगों तक पहुंच बनाएं. आप अपने घर को दुरुस्त करें.' उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि भारत ने उनके संविधान को लेकर कोई शर्त रखी है. उन्होंने कहा कि भारत केवल यह कह रहा है कि कानून व्यापक आधारित होना चाहिए, जो उसकी जनसंख्या का ध्यान रखे.

 नेपाल की इस धमकी पर कि यदि भारत पेट्रोलियम और अन्य जरूरी सामानों की आपूर्ति सामान्य नहीं करता, तो वह चीन से सम्पर्क कर सकता है, प्रवक्ता ने कहा कि भारत का मानना है कि केवल बातचीत से ही आगे का रास्ता निकल सकता है. उन्होंने कहा, 'यदि वे किसी और देश से सम्पर्क करते हैं, उनका स्वागत है. वे स्वतंत्र संप्रभु देश हैं और वे अपने निर्णय कर सकते हैं. हम उन्हें नियंत्रित नहीं कर सकते, लेकिन भारत के साथ उनका जिस तरह का रोटी-बेटी संबंध हैं, कोई भी अन्य देश इसका स्थान नहीं ले सकता.'

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement