Advertisement

VIDEO: वॉर्नर का वह लाजवाब कैच जिसे आप बार-बार देखना चाहेंगे

27 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ के एक के बाद एक चार विकेट लेकर भारत का खेल बिगाड़ दिया.

वॉर्नर वॉर्नर
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

गुवाहाटी का बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम टीम इंडिया को रास नहीं आया. यहां खेले गए पहले ही इंटरनेशनल मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के शीर्ष बल्लेबाजी क्रम की कमर हो तोड़ दी.

27 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ के एक के बाद एक चार विकेट लेकर भारत का खेल बिगाड़ दिया. रोहित शर्मा (8), विराट कोहली (0), मनीष पांडे (6) भारतीय पारी की महज 14 गेंदों में लौट चुके थे. ऐसा लग रहा था कि दूसरे छोर पर खड़े शिखर धवन कुछ करेंगे, लेकिन बेहरेनडॉर्फ ने उन्हें भी नहीं बख्शा.

Advertisement

और सबसे बढ़कर डेविड वॉर्नर ने लॉन्ग ऑन पर धवन (2) का ऐसा कैच लपका, जिसे आप बार-बार देखना चाहेंगे. ऐसा लगा कि वॉर्नर में करंट समा गया है और कैच लेकर उनके तेवर के क्या कहने... मानो मैच जीतने के लिए उन्हें इसी कैच की तलाश थी.

चार विकेट लेने वाले बेहरेनडॉर्फ के आगे भारत का मजबूत बल्लेबाजी आक्रमण ताश के पत्तों की तरह ढह गया. मेजबान पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 118 रनों पर ढेर हो गए. केदार जाधव ने सबसे ज्यादा 27 और हार्दिक पंड्या ने 25 रन बनाए. भारत के सात बल्लेबाज दहाई आंकड़े को भी नहीं छू सके.आसान से लक्ष्य को मेहमान टीम ने बिना किसी परेशानी के 15.3 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. एम. हेनरिक्स 62 रनों और ट्रेविस हेड 48 रनों पर नाबाद लौटे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement