Advertisement

अब पावर सेक्टर में चीन को झटका देगा भारत, मंत्री बोले- सख्त करेंगे आयात के नियम

बॉर्डर पर मोर्चे से इतर सरकार लगातार आर्थिक क्षेत्र में चीन को झटका दिए जा रही है. निर्माण क्षेत्र के बाद अब पावर सेक्टर में भी सख्त फैसला लिया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह केंद्रीय मंत्री आरके सिंह
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

  • पावर क्षेत्र में चीन को झटका देने की तैयारी में भारत
  • पावर सेक्टर के इम्पोर्ट पर बढ़ेगा कस्टम

भारत की ओर से लगातार चीन को आर्थिक झटके दिए जा रहे हैं. सड़क निर्माण और डिजिटल क्षेत्र में झटके के बाद अब बारी बिजली क्षेत्र की है. केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा है कि पावर प्रोजेक्ट के लिए चीन से जो भी इम्पोर्ट होता था, अब सरकार उसे रेगुलेट कर सकती है. इस क्षेत्र में कस्टम ड्यूटी को बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement

आजतक को दिए इंटरव्यू में आरके सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से कस्टम ड्यूटी को बढ़ाया जाएगा, ताकि आसानी से होने वाले आयात को सख्त किया जाए. चीनी कंपनियों को रोकने के लिए कस्टम के साथ-साथ नियमों में सख्ती बरती जाएगी.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत इतनी ताकत रखता है कि हम आर्थिक लेवल के साथ-साथ युद्ध क्षेत्र में भी चीन को धकेल सके. आज पूरी दुनिया भारत के साथ है, इसमें भारत के मजबूत नेतृत्व का हाथ है.

भारत डिजिटल स्ट्राइक करना भी जानता है, चीन पर बोले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद

चीनी निवेश थमने के बाद भारत में पड़ने वाले असर को लेकर उन्होंने कहा कि हम अपने देश में आपूर्ति को अपने दम पर पूरा कर सकते हैं. पहले सामान इसलिए मंगाया जाता था, क्योंकि चीन सस्ते दाम पर अपना प्रोडक्ट दे देता था. लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आत्मनिर्भर भारत की शुरुआत की गई है.

Advertisement

आरके सिंह ने कहा कि अब घर के सामान पर निर्भरता बढ़ेगी, क्योंकि हर भारतीय चाहता है कि चीन को कड़ा सबक सिखाया जाए.

आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बयान दिया था कि भारत में बड़े हाइवे प्रोजेक्ट्स में अब चीनी कंपनियों को बैन किया जाएगा, इतना ही नहीं अगर वो किसी के साथ पार्टनरशिप में आती हैं तो भी उसपर रोक लगाई जाएगी. दूसरी ओर MSME सेक्टर में भी चीन पर नकेल कसी जाएगी.

भारत ने चीन को ऐसे दिया आर्थ‍िक झटका, अब पलटवार कर सकता है ड्रैगन

इससे पहले सरकार ने चीन की 59 मोबाइल ऐप्स पर बैन लगा दिया था, जिसमें टिकटॉक भी शामिल थी. वहीं रेलवे ने चीन की कंपनी को दिया ठेका भी रद्द कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement