Advertisement

भारत ने की परमाणु परीक्षण की निंदा, कहा- ऐसे काम से दूर रहे उत्तर कोरिया

भारत ने रविवार को उत्तर कोरिया की ओर से किए गए परमाणु परीक्षण की निंदा की. साथ ही कहा कि इस परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया ने एक बार फिर कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निशस्त्रीकरण की अपनी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन किया है.

भारत ने की उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण की निंदा भारत ने की उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण की निंदा
केशवानंद धर दुबे/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

भारत ने रविवार को उत्तर कोरिया की ओर से किए गए परमाणु परीक्षण की निंदा की. साथ ही कहा कि इस परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया ने एक बार फिर कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निशस्त्रीकरण की अपनी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन किया है. भारत ने उत्तर कोरिया से ऐसे कार्यो से दूर रहने का भी आह्वान किया, जिससे क्षेत्र और क्षेत्र से बाहर शांति और स्थिरता को नुकसान पहुंचता है.

Advertisement

भारत ने परमाणु परीक्षण की निंदा

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, "भारत डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) द्वारा किए गए परमाणु परीक्षण की निंदा करता है." बयान के अनुसार, "यह बहुत ही चिंताजनक है कि उत्तर कोरिया ने एक बार फिर कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निशस्त्रीकरण के उद्देश्यों को पाने की अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन किया है. हम उत्तर कोरिया से ऐसे कार्यो से दूर रहने का आह्वान करते हैं, जिससे क्षेत्र और क्षेत्र से बाहर शांति और स्थिरता को नुकसान पहुंचता है."

विदेश मंत्रालय ने कहा," भारत परमाणु और मिसाइल प्रौद्योगिकी के प्रसार से भी चिंतित है, जिससे भारतीय सुरक्षा पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है."

बता दें कि उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने रविवार सुबह एक शक्तिशाली हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया है, जिसे अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल में लगाया जा सकता है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement