Advertisement

ओलंपिक हॉकी में 12 साल बाद मिली जीत तो खिलाड़ियों के किट, जूते की मांग हुई पूरी

रियो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में किट और जूते की कमी से हॉकी खिलाड़यों ने भाग नहीं लिया. लेकिन जब टीम ने 12 साल बाद ओलंपिक में जीत मिली, तो टीम के कोच खरीदारी करने चुपचाप निकल गए.

हॉकी कोच हॉकी कोच
सुरभि गुप्ता/बोरिया मजूमदार
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:46 AM IST

भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लिया और इसकी वजह ये बताई जा रही है कि टीम के पास उसमें शामिल होने के लिए जर्सी जैसी जरूरी चीजें नहीं थी. लेकिन जब टीम ने आयरलैंड को शिकस्त दी, तो खिलाड़ियों के किट खरीदने कोच चुपचाप खरीदारी करने निकल गए.

जब हॉकी स्टिक खरीदने गए कोच
भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच रोलेंट ओल्टमैंस को बारा के एडिडास स्टोर पर हॉकी स्टिक और जूते खरीदते देखा गया. शनिवार को जब टीम इंडिया ने पूल बी मैच में आयरलैंड पर 3-2 से जीत दर्ज की, उसके बाद टीम के कोच खिलाड़ियों के लिए जरूरी सामान खरीद लाए.

Advertisement

बिना किसी को खबर किए स्टोर पहुंचे कोच
ओल्टमैंस खरीददारी का काम बिना किसी को खबर किए करना चाह रहे थें, लेकिन इंडिया टुडे ने कोच से कुछ सवाल पूछ ही लिए. ओल्टमैंस ने टीम के सामान का पहले ही ऑर्डर दिया था, लेकिन एडिडास स्टोर के सामान डिलीवर ना कर पाने से कोच को खुद स्टोर जाना पड़ा. वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट के जरिए गए और किसी को इसकी खबर नहीं लगने दी.

टीम का फोकस अगले मैच पर
इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान कोच ने बताया कि वे खिलाड़ियों के लिए हॉकी स्टिक और जूते लेने आए थे, ताकि उन्हें खेल में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. रोलेंट ने कहा, 'मैं नहीं चाहता इस पर कोई विवाद हो क्योंकि हमें जर्मनी के खिलाफ अगले मैच पर ध्यान देना है.'

Advertisement

समारोह में नहीं शामिल होना चाहते थे खिलाड़ी
गौरतलब है कि 12 साल बाद ओलंपिक में अपनी पहली जीत दर्ज करने वाली भारतीय हॉकी टीम ने उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लिया था. इस पर हॉकी इंडिया का कहना था कि मैच की वजह से खिलाड़ियों ने समारोह में शामिल ना होने का फैसला किया है.

खिलाड़ियों को फिट नहीं आई दी गई जर्सी
वहीं सूत्रों के मुताबिक समारोह के लिए ऑफिशियल किट की कमी के कारण ऐसा फैसला लेना पड़ा, कुछ खिलाड़ियों को आधिकारिक जर्सी फिट नहीं थी. खिलाड़ियों को जर्सी की फिटिंग चेक करने का वक्त नहीं मिला क्योंकि टीम बहुत देरी से रियो पहुंची थी और उन्हें किट यात्रा की शुरुआत में दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement