Advertisement

जीत से कम कुछ भी नहीं, PAK के खिलाफ इन 5 वजहों से टीम इंडिया पर होगा दबाव

पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज के पास कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है. शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज के अलावा किसी पाक खिलाड़ी के नाम 100 वनडे मैच तक नहीं हैं. इसकी ठीक उलट भारत के पास एम एस धोनी, शिखर धवन, विराट कोहली, रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक जैसा अनुभवी बल्लेबाजी क्रम है.

अभ्यास सत्र के दौरान टीम इंडिया अभ्यास सत्र के दौरान टीम इंडिया
विश्व मोहन मिश्र
  • बर्मिंघम,
  • 04 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने जा रहा है. कागजों पर मजबूत टीम इंडिया ने PAK के खिलाफ पिछले 10 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की है. विराट के सेना पूरे दमखम के साथ जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. कप्तान विराट कोहली कह चुके हैं कि उनके लिए यह मैच बाकी टीमों के खिलाफ होने वाले एक सामान्य मैच की तरह ही है. बावजूद इसके टीम इंडिया पर पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने का दबाव ब जरूर है.

Advertisement

विराट परीक्षा
चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट में बतौर कप्तान मैदान पर उतरेंगे. ऐसे में उनकी कप्तानी में भारत को जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं होगा. बल्लेबाज पर तौर पर भी कोहली के कंधों पर जीत का दारोमदार होगा. पाकिस्तान के खिलाफ विराट का रिकॉर्ड शानदार रहा है और 2015 के विश्व कप के बाद वह एक वन डे और 2 टी-20 मुकाबलों में PAK के विरुद्ध लगातार 3 बार मैन ऑफ द मैच चुने गए हैं. पाक कप्तान सरफराज अहमद खुद यह मान चुके हैं कि टीम इंडिया के खिलाफ विराट को रोकना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी.

ICC रैंकिंग
टीम इंडिया मौजूदा वक्त में आईसीसी रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पर है. भारत से ऊपर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें हैं. जबकि पाकिस्तान आईसीसी रैंकिंग में बांग्लादेश से भी पीछे आठवें पायदान पर है. पाकिस्तान के कप्तान सरफराज ने शनिवार को ही मुकाबले से पहले कहा था कि उनके पास गंवाने के लिए कुछ नहीं है और उनकी टीम अभी 8वें स्थान पर हैं इससे और नीचे और क्या जाएगी.

Advertisement

कमजोर टीम से सामना
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का मुकाबला पाकिस्तान की नई टीम से होगा. टीम के कप्तान सरफराज के पास कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है. शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज के अलावा किसी पाक खिलाड़ी के नाम 100 वनडे मैच तक नहीं हैं. इसकी ठीक उलट भारत के पास एम एस धोनी, शिखर धवन, विराट कोहली, रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक जैसा अनुभवी बल्लेबाजी क्रम है. गेंदबाजी में भी पाकिस्तान के पास अनुभव की कमी है. ऐसे में भारत की अनुभवी टीम के लिए पाक के शिकस्त देना जरूरी होगा.

IND-PAK क्रिकेट
दोनों देशों बीच क्रिकेट के नजरिए से भी यह मैच अहम हैं. भारत और पाकिस्तान ने करीब 5 साल से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है. दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्तों और तनाव की की वजह से दोनों मुल्क आपसी सीरीज नहीं खेल रहे हैं. भारत सिर्फ ICC टूर्नामेंट पाक के खिलाफ क्रिकेट खेल रहा है. इसी वजह से रिश्तों की बहाली के लिए भारत को यह मैच जीतना होगा. ताकि क्रिकेट के जरिए राजनीतिक रिश्तों की एक नई शुरुआत हो सके.

फैंस को चाहिए सिर्फ जीत
भारतीय खेलप्रेमियों को दुनिया के किसी भी टीम से मैदान पर हार बर्दाश्त है, लेकिन पाक के खिलाफ क्रिकेट प्रशंसक सिर्फ जीत की उम्मीद ही रखते हैं. दोनों देशों के बीच रिश्ते ऐसे हैं जिनमें एक-दूसरे पर जीत खेल से भी ज्यादा मायने रखती है. टीम इंडिया पर सवा सौ करोड़ खेल प्रेमियों का भी दबाव है जिनके लिए उसका मैच जीतना और भी अहम हो जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement