
ब्रह्मपुत्र नदी के पानी के इस्तेमाल को लेकर अपना हक स्थापित करने की कोशिश के तहत केंद्र अरुणाचल प्रदेश में इस नदी पर बड़ा बांध बनाने की योजना बना रहा है. इससे असम में बाढ़ नियंत्रण और बिजली उत्पादन में भी मदद मिलेगी.
केंद्र सरकार अरुणाचल प्रदेश की सरकार के साथ इस प्रस्ताव को लेकर बातचीत कर रही है. यह बांध राज्य के सियांग इलाके में बनाए जाने का प्रस्ताव है, जिसकी क्षमता 9 से 13 अरब क्यूबिक मीटर के बीच होगी.
जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने पत्रकारों से कहा, ‘हम ब्रह्मपुत्र पर दो परियोजनाओं की योजना बना रहे हैं और इस बारे में मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी है. सियांग अरुणाचल प्रदेश और असम में बाढ़ का जवाब भी है. ब्रह्मपुत्र के लिए समस्या और ब्रह्मपुत्र से समस्या, दोनों का जल्द समाधान किया जाएगा.’
जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त सचिव अमरजीत सिंह ने कहा, ‘जब हमारे यहां मजबूत बांध होगा तो अंतरराष्ट्रीय चलन के तहत जल के हिस्से पर हमारा अधिकार होगा.’
(इनपुट: भाषा)