इंडिया रैंकिंग-2016: ये हैं देश की बेस्ट यूनिवर्सिटीज
उच्च शिक्षण संस्थानों की पहली राष्ट्रीय रैंकिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज को देश की बेस्ट यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला है. इसके तहत जारी विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट व फार्मेसी की चार श्रेणियां शामिल हैं.
उच्च शिक्षण संस्थानों की पहली राष्ट्रीय रैंकिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट
ऑफ साइंसेज को देश की बेस्ट यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला है. केंद्र सरकार की ओर से कराई गई इस रैंकिंग में हाल के दिनों में विवाद में रहे जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) और हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय को शीर्ष पांच विश्वविद्यालयों में जगह मिली है. सोमवार को जारी ‘इंडिया रैंकिंग-2016’ के तहत जारी विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट व फार्मेसी की चार श्रेणियां शामिल हैं.