Advertisement

भारत ने पांचवी बार खड़ा किया 400 रनों का पहाड़

टीम इंडिया ने कोलकाता वनडे में 404 रनों का पहाड़ खड़ा किया है. यह केवल 11वीं बार है जब किसी टीम ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पारी में 400 रनों से अधिक बनाया. खास बात यह है कि टीम इंडिया ने पांचवी बार 400 रनों से अधिक का स्कोर खड़ा किया है. चलिए एक नजर डालते हैं आज से पहले बनीं 400 रनों की उन यादगार पारियों परः

रोहित शर्मा 250 रनों से अधिक बनाने वाले पहले क्रिकेटर रोहित शर्मा 250 रनों से अधिक बनाने वाले पहले क्रिकेटर
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST

टीम इंडिया ने कोलकाता वनडे में रोहित शर्मा के शानदार 264 रनों की बदौलत 404 रनों का पहाड़ खड़ा किया है. यह केवल 11वीं बार है जब किसी टीम ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पारी में 400 रनों से अधिक बनाया. इसके साथ ही यह अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय का 9वां सबसे बड़ा स्कोर भी है. खास बात यह है कि टीम इंडिया ने पांचवी बार 400 रनों से अधिक का स्कोर खड़ा किया है. पहले के सभी चार मौकों पर भारत को जीत मिली है. इसके अलावा खास बात यह भी है कि रोहित शर्मा के बल्ले से दूसरी बार निकला है दोहरा शतक . चलिए एक नजर डालते हैं आज से पहले बनी 400 रनों की उन यादगार पारियों परः

Advertisement

19 मार्च 2007
टीम इंडिया के लिए 400 रन बनाने का सबसे पहला मौका 2006-07 के वर्ल्ड कप में बरमुडा के खिलाफ आया. उस मैच में सहवाग ने 114 रन, गांगुली ने 89 रन, युवराज ने 83 रन और सचिन तेंदुलकर ने 57 रन बनाए थे. मैच का स्कोर था 50 ओवरों में 5 विकेट पर 413 रन. जवाब में बरमुडा की टीम 156 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत ने इस मैच को 257 रनों से जीता. ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे वीरेंद्र सहवाग.

15 दिसंबर 2009
श्रीलंका के खिलाफ राजकोट में खेला गया सीरीज का पहला वनडे बेहद रोमांचक रहा क्योंकि यह मैच केवल तीन रनों के अंतर से टीम इंडिया की झोली में गिरा. टीम इंडिया के 414 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 411 रन बना डाले. मैच में सहवाग एक बार फिर अपने पूरे शबाब पर थे. उन्होंने 102 बॉल पर 6 छक्कों और 17 चौकों की मदद से 146 रन बनाए. उनके अलावा सचिन तेंदुलकर (69) और धोनी (72) ने हॉफ सेंचुरी लगाए. जबकि श्रीलंका की ओर से दिलशान 160 रन, संगकार 90 रन और थराना 67 रन बनाए. सहवाग एक बार फिर ‘मैन ऑफ द मैच’ बने.

Advertisement

24 फरवरी 2010
2009-10 में दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत के दौर पर थी और ग्वालियर के रूप सिंह स्टेडियम में वो ऐतिहासिक मैच खेला गया जब कोई क्रिकेटर कपिल देव, सौरव गांगुली, विव रिचडर्स और सईद अनवर के सर्वाधिक व्यक्तिगत रनों की पारी के रिकॉर्ड को एक-एक कर ध्वस्त करते हुए 200 रन बनाने वाला पहला क्रिकेटर बना. वह महान क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर था. जो किसी वनडे की एक पारी में 200 रन बनाने वाला पहला क्रिकेटर बना.

वो मैच पूरी तरह से सचिन तेंदुलकर का था. 147 गेंदों पर आउट हुए बिना सचिन ने 200 रन बनाए. भारत ने तीन विकेट पर 401 रनों का स्कोर खड़ा किया. भारतीय पारी में सचिन के अलावा दिनेश कार्तिक (79) और कप्तान धोनी (68 नॉट आउट) ने अर्धशतकीय पारी खेली. जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम ए बी डिविलियर्स के शानदार शतक के बावजूद केवल 248 रन बना सकी और भारत ने मैच 153 रनों से जीत लिया. सचिन तेंदुलकर को ‘मैन ऑफ द मैच’ से नवाजा गया.

08 दिसंबर 2011
इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में भारत-वेस्टइंडीज सीरीज का चौथा वनडे खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया के ओपनर वीरेंद्र सहवाग उस दिन अपने खास अंदाज में थे. सहवाग ने उस मैच में इतिहास बना डाला था. वो सचिन तेंदुलकर के बाद वनडे में 200 रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए. इतना ही नहीं उन्होंने 149 बॉल पर शानदार 219 रन बनाए और वनडे का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर खड़ा किया. उस मैच में सहवाग का कितना बोलबाला था इस बात का इसी से पता चलता है कि उनके अलावा मैच में केवल गंभीर और रैना अर्धशतक लगा सके. वेस्टइंडीज की टीम जवाब में केवल 265 रन बना सकी और भारत 153 रनों से मैच जीत गया. सहवाग यहां भी ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement