Advertisement

तो 'फैज' होता करीना के बेटे तैमूर का नाम, सैफ ने ले लिया था फैसला

करीना कपूर खान ने लंबे समय बाद अपने बेटे तैमूर के नाम पर हुए विवाद के बारे में खुलकर बात की. करीना ने अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 में शिरकत की.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 में करीना कपूर खान इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 में करीना कपूर खान
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

करीना कपूर खान ने लंबे समय बाद अपने बेटे तैमूर के नाम पर हुए विवाद के बारे में खुलकर बात की.  करीना ने बताया कि तैमूर के नाम पर जब सवाल उठे तो सैफ परेशान हो गए थे, वे बेटे का नाम बदलना चाहते थे, लेकिन करीना ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया.अगर करीना तैमूर का नाम बदलने पर राजी हो जाती तो आज उसका नाम 'फैज' होता.

Advertisement

शनिवार को मुंबई में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दूसरे और अंतिम दिन 'द कपूर क्लैन: फिल्म, फैमिली, फेमिनिज्म' का सेशन हुआ. इस सेशन को राजदीप सरदेसाई ने मॉडरेट किया. पूरे सेशन में करिश्मा और करीना कपूर ने फिल्म, परिवार के साथ तमाम मुद्दों पर खुलकर बातचीत की.

तो फैज हो जाता तैमूर का नाम

एक सवाल के जवाब में करीना ने कहा, जब तैमूर पैदा हुआ उस वक्त सोशल मीडिया पर उसके नाम को लेकर काफी विवाद हो रहा था. ट्विटर पर उसके नाम को आततायी बताया जा रहा था. मैं तैमूर के जन्म के समय हॉस्टिपल में थी. जिस रात मैं हॉस्पिटल जा रही थी, सैफ ने मुझसे कहा, तैमूर के नाम पर काफी विवाद हो रहा है, हमें ट्रोल किया जा रहा है. सैफ नाम बदलकर 'फैज' करना चाहते थे. सैफ ने मुझसे कहा भी कि ये (फैज) ज्यादा पोएटिक और रोमांटिक है. लेकिन मैंने मना कर दिया था. मैंने तय कर लिया था कि यदि बच्चा हुआ, मैं चाहती हूं मेरा बेटा फाइटर बने. तैमूर का मतलब 'आयरन' है. और मैं एक आयरन मैन को जन्म दूंगी. मुझे तैमूर के नाम पर गर्व है.

Advertisement

करिश्मा ने भी बताया कि तैमूर के जन्म के वक्त उसके नाम को लेकर हुए विवाद से सैफ काफी तनाव में थे. करीना ने कहा कि तैमूर नाम रखे जाने का कई लोग विरोध कर रहे थे तो कई ने समर्थन भी किया.

जब करीना ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि वे तैमूर पर मीडिया के फोकस को कैसे मैनेज करें तो राजदीप सरदेसाई ने कहा, तैमूर एक ऐसे परिवार से आते हैं जिनके दादा क्रिकेटर थे, नाना फिल्म स्टार, पैरेंट्स फिल्म स्टार. इस पर करीना ने कहा कि तैमूर गुड जीन पूल के साथ पैदा हुआ है.

AIB के तन्मय की नजर में मोदी बेस्ट फॉरेन मिनिस्टर, 'कड़ी निंदा' के लिए कंगना परफेक्ट

बता दें कि करीना के बेटे तैमूर के नाम पर काफी विवाद पैदा हुआ था. सोशल मी‍डिया पर करीना सैफ को ट्रोल किया गया था. तैमूर एक मुगल शासक था, जो काफी कुख्यात था.

जब करीना से पूछा गया कि मां बनने के बाद उनकी लाइफ किस तरह बदली है? करीना ने कहा, ''मेरी जिंदगी अब मेरी नहीं रही. मेरा दिल अब मेरे बेटे में धड़कता है. जब मैं हर रात अपने खूबसूरत बेटे को देखती हूं तो सब कुछ अपने बेटे के नन्हे हाथों में पाती हूं. उस वक्त में सब भूल जाती हूं.

Advertisement

 करीना ने सैफ के बारे में कहा कि मुझे सैफ जिंदगी में बिल्कुल सही समय पर मिल गए. वे पूरी तरह मेरे इशारों पर चलने को तैयार थे. करीना ने आगे कहा, मैं पटौदी खानदान की इकलौती महिला हूं और स्कॉलर नहीं है. लेकिन मैं अलग तरह से इस परिवार को योगदान दे रही हूं.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement