Advertisement

कोई नहीं तो हम दिखाएंगे पद्मावती, बंगाल में PAK कलाकारों का भी स्वागतः ममता

ममता बनर्जी ने कहा कि देश में किसी तरह का कोऑपरेटिव फेडरलिज्म नहीं है. ममता ने कहा कि देश में एक तरह की सुपर इमरजेंसी चल रही है. ममता ने कहा कि बीते कई वर्षों से केन्द्र सरकार ने पूर्व और पश्चिम के राज्यों में भेदभाव किया है.

ममता बनर्जी ममता बनर्जी
केशवानंद धर दुबे
  • कोलकाता,
  • 24 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2017 के इस अहम सत्र में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शिरकत की. इस सत्र की शुरुआत करते हुए इंडिया टुडे समूह के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी ने ममता बनर्जी का स्वागत किया. इस सत्र के शुरुआत में इंडिया टुडे मैगजीन के आर्काइव में ममता बनर्जी की 5000 तस्वीरों से तैयार की गई पिक्चर गैलरी का प्रदर्शन किया गया. ममता बनर्जी के साथ इस सत्र का संचालन इंडिया टुडे के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई ने किया.

Advertisement

बंगाल में पद्मावती का स्वागत

ममता बनर्जी ने कहा, 'अगर संजय लीला भंसाली फिल्म पद्मावती को कहीं प्रदर्शित नहीं कर सकते, तो हम उनका स्वागत करते हैं. बंगाल हमेशा उनका स्वागत करेगा. वे यहा अपना प्रीमियर कर सकते हैं. यहां तक ​​कि बंगाल पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों के लिए भी खुला है. रचनात्मक लोगों की कोई सीमा नहीं होती है.

देश में कोऑपरेटिव फेडरलिज्म नहीं

ममता बनर्जी ने कहा कि देश में किसी तरह का कोऑपरेटिव फेडरलिज्म नहीं है. ममता ने कहा कि देश में एक तरह की सुपर इमरजेंसी चल रही है.  बीते कई वर्षों से केन्द्र सरकार ने पूर्व और पश्चिम के राज्यों में भेदभाव किया है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार पश्चिम के राज्यों को अधिक इंफ्रा देने का काम करती है वहीं पश्चिम बंगाल को छोटी-छोटी चीजों के लिए केन्द्र से भीख मांगनी पड़ती है.

Advertisement

बांग्लादेश पीएम के दौरे के वक्त मोदी ने मुझे इग्नोर किया

ममता बनर्जी ने कहा कि हाल में जब बांग्लादेश की प्रधानमंत्री भारत दौरे पर थी तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वह भी मुलाकात में मौजूद थीं. ममता के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान बांग्लादेश की पीएम उनसे बात कर रहीं थी लेकिन खुद प्रधानमंत्री मोदी उन्हें मुलाकात के दौरान इग्नोर कर रहे थे. हालांकि ममता ने कहा कि उनका नरेन्द्र मोदी के साथ कोई निजी मतभेद नहीं है.

अब विकसित राज्य है पश्चिम बंगाल

ममता बनर्जी ने कहा कि अब बंगाल पिछड़ा हुआ राज्य नहीं है. बीते कुछ वर्षों में इंडस्ट्री से लेकर शिक्षा और स्वास्थ के क्षेत्र में पश्चिम बंगाल एक विकसित राज्य बनकर उभरा है. राजदीप ने ममता से बीते कुछ वर्षों में बंगाल के विकास पर सवाल किया कि क्या गुजरात और पश्चिम बंगाल मॉडल से बेहतर है. हालांकि ममता ने कहा कि यह मीडिया का बेतुका सवाल है. गुजरात एक अच्छा राज्य है और वहां के लोग भी बाकी राज्यों की तरह अपने यहां विकास कर रहे हैं. वहीं ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल पूर्वी क्षेत्र में विकास का नेतृत्व कर रहा है और साथ ही अन्य राज्य उसके साथ चल रहे हैं.

बीजेपी के खिलाफ 'कलेक्टिव लीडरशिप'

ममता बनर्जी ने कहा कि देश में बीजेपी मात देने के लिए वह एक कलेक्टिव लीडरशिप में विश्वास रखती हैं. वहीं राहुल गांधी को कांग्रेस का नेतृत्व दिए जाने पर ममता ने कहा कि वह राहुल गांधी के साथ काम करने के आगे देख रही हैं. वहीं बीजेपी के विरोध का नेतृत्व राहुल गांधी को देने के सवाल पर ममता ने कहा कि राहुल ने अभी काम करना शुरू किया है. पहले उन्हें अपनी पार्टी में अपने नेतृत्व को स्थापित करने की जरूरत है वहीं देश के कई दल एक साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

पश्चिम बंगाल को कर्ज में दबा रही है केन्द्र सरकार

बंगाल के कर्ज की स्थिति पर ममता बनर्जी ने कहा कि हमें सीपीएम सरकारों के गलत काम का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. लेकिन ममता ने दावा किया कि बीते कुछ वर्षों से उनके कार्यकाल के दौरान स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है. हालांकि ममता ने कहा कि केन्द्र सरकार से वह लगातार अपील कर रही हैं कि पश्चिम बंगाल के कर्ज की रीस्ट्रक्चरिंग करने की जरूरत है. लेकिन केन्द्र सरकार महज बीजेपी शासित राज्यों को मौका दे रही है.

नोटबंदी और जीएसटी से जीडीपी कमजोर

ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी ने वादा किया था कि वह विदेश में पड़ा कालाधन लाएंगे और देश की जीडीपी को मजबूत करेंगे. लेकिन अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी को लागू किया जिससे जीडीपी को महज ऐसा नुकसान हुआ जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती. हालांकि ममता ने कहा कि देश में जीएसटी कारोबार के लिए अच्छा है लेकिन इसे जिस तरह से लागू किया गया है उससे अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement