Advertisement

इंडिया टुडे ग्रुप-सिसेरो ने जाना देश का मिजाज, खत्म हुआ मोदी सरकार का हनीमून पीरियड

देश का मिजाज जानने के लिए इंडिया टुडे ग्रुप-सिसेरो की ओर से किए गए पोल में लोगों ने नरेंद्र मोदी को अब तक सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री चुना है, हालांकि पोल में लोगों ने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और मोदी सरकार के कुल प्रदर्शन से असंतुष्टि जताई है.

India today Group Cicero Survey India today Group Cicero Survey
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

विकास और गवर्नेंस के वादों और नारों के दम पर तीन दशक बाद स्पष्ट बहुमत पाने वाले नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के दिलों पर कब्जा जमा लिया है. देश का मिजाज जानने के लिए इंडिया टुडे ग्रुप-सिसेरो की ओर से किए गए पोल में लोगों ने नरेंद्र मोदी को अब तक सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री चुना है, हालांकि पोल में लोगों ने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और मोदी सरकार के कुल प्रदर्शन से असंतुष्टि जताई है. यानी मोदी सरकार की लोकप्रियता का ग्राफ गिरता दिख रहा है.

Advertisement

देश का मिजाज भांपने वाले सर्वे में जब सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री को चुनने की बात आई, तो लोगों ने नरेंद्र मोदी को चुना. मोदी को अब तक का सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री बताने वाले लोगों की संख्या 30 फीसदी है, जबकि 20 फीसदी लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी को बेहतरीन प्रधानमंत्री बताया. पिछले साल अगस्त में इसी सवाल के जवाब पर 11 फीसदी लोगों ने मोदी को चुना था. इस रेस में मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी (20 फीसदी) के अलावा इंदिरा गांधी (13 फीसदी), पंडित जवाहर लाल नेहरू (8 फीसदी), राजीव गांधी (6 फीसदी), लाल बहादुर शास्त्री (5 फीसदी) और मनमोहन सिंह (2 फीसदी) को पछाड़ा.

मोदी की विकास पुरुष वाली छवि से मोहभंग
हालांकि नरेंद्र मोदी की विकासपुरुष वाली छवि से लोगों को मोहभंग हो रहा है. पिछले साल 70 प्रतिशत लोगों ने माना था कि मोदी को मिला बहुमत विकास के लिए मिला बहुमत है, लेकिन अब केवल 40 प्रतिशत लोग मानते हैं मोदी विकास का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि पिछले साल अगस्‍त में यह 46 प्रतिशत था. दूसरी ओर 12 फीसदी लोग मानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुड गवर्नेंस का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि अगस्त 2014 में यह आंकड़ा 24 फीसदी था. हालांकि पूरी तस्वीर का यह छोटा सा ट्रेलर है.

Advertisement

अखबारों की सुर्खियों में छाए रहने वाले लव जिहाद, घर वापसी, हिंदू राष्ट्र और लोगों के पढ़ने, खाने, देखने पर निर्णय मोदी की स्वप्निली छवि में दरार पैदा कर देते हैं. 39 फीसदी लोग मानते हैं कि लोकसभा चुनावों में मिली जीत तीखे सांप्रदायिक धुव्रीकरण का नतीजा थी, जबकि पिछले साल अगस्त में ऐसा मानने वालों की संख्या 21 फीसदी थी. वहीं सांप्रदायिक असहिष्णुता का आंकड़ा पिछले साल के अगस्त के 4 फीसदी से बढ़कर 18 फीसदी तक जा पहुंचा है. इसके अलावा 16 फीसदी लोग मानते हैं कि मोदी हिंदू राष्ट्रवाद का प्रतिनिधित्व करते हैं जो कि अगस्त के 9 फीसदी से ज्यादा है.

दूसरी ओर नरेंद्र मोदी सरकार के कुल प्रदर्शन को पोल में शामिल लोगों की मिश्रित प्रतिक्रिया मिली. 22 फीसदी लोगों ने इसे बेहतरीन बताया. दिलचस्प है कि अगस्त 2014 में यही जवाब देने वाले लोगों की संख्या 10 फीसदी थी. हालांकि 38 फीसदी लोग मानते हैं कि मोदी सरकार का प्रदर्शन अच्छा है, जबकि पहले ऐसा मानने वाले लोग 51 फीसदी थे. वही 26 फीसदी लोग मानते हैं मोदी सरकार का प्रदर्शन औसत रहा है और यह पिछले अगस्त के 28 फीसद से थोड़ा कम है.

13 फीसदी ने माना करप्शन कम हुआ
सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि में लोगों ने भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि को चमकाने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार को सबसे ज्यादा नंबर दिए हैं. यह 34 फीसदी है. 21 फीसदी लोग मानते हैं कि अफसरशाही में अनुशासन आया है और 13 फीसदी का मानना है कि करप्शन कम हुआ है. वहीं, 18 फीसदी का मानना है कि प्रोजेक्टस को मंजूरी मिलने में तेजी आई है.

Advertisement

देशवासियों को सुरक्षा और शांति का वादा करने वाली मोदी सरकार के लिए इस मोर्च पर भी झटका लगा है. लोगों से जब पूछा गया कि क्या वह मोदी सरकार में स्वयं को सुरक्षित समझते हैं, तो 61 फीसदी ने माना कि वो मोदी सरकार के शासनकाल में सुरक्षित हैं. हालांकि अगस्त 2014 में यह आंकड़ा 76 फीसदी था यानी मोदी सरकार में खुद को सुरक्षित मानने वाले लोगों की संख्या में 15 फीसदी की गिरावट आई है. दूसरी ओर 26 फीसदी लोग खुद को असुरक्षित मानते हैं.

अब लोकसभा चुनाव हुए तो बीजेपी को नुकसान, कांग्रेस को बढ़त
अगर आज लोकसभा चुनाव हो, तो बीजेपी को 27 सीटों का नुकसान हो सकता है. पार्टी को 255 सीटों से संतोष करना पड़ेगा, जबकि 2014 में बीजेपी को 282 सीटें मिली थी. दूसरी ओर कांग्रेस को लोकसभा चुनाव-2014 के मुकाबले 9 सीटें ज्यादा मिलती दिख रही हैं. कांग्रेस पार्टी को 53 सीटें मिल सकती है. कांग्रेस पार्टी को 2014 के आम चुनावों में 44 सीटें मिली थी.

मोदी के फैशन पर लोगों की राय
39 फीसदी लोगों ने कहा कि मोदी का फैशन सेंस अच्छा है. 29 फीसदी लोगों ने कहा कि मोदी का फैशन सेंस खराब है और 22 फीसदी इस बात की परवाह नहीं करते कि मोदी का फैशन सेंस कैसा है.

Advertisement

मोदी के विदेश दौरे पर लोगों की राय
44 फीसदी लोगों ने मोदी के विदेश दौरे को पसंद किया और कहा कि उन्हें और ज्यादा दौरे करने चाहिए. वहीं 39 फीसदी ने कहा कि प्रधानमंत्री को विदेश दौरे कम करने चाहिए.

क्या कांग्रेस कर सकती है वापसी
खस्ताहाल कांग्रेस पार्टी के सवाल पर 48 फीसदी लोगों ने कहा कि अगले पांच सालों में पार्टी वापसी कर सकती है. 46 फीसदी लोगों ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी की किस्मत संवार सकते हैं. दिलचस्प है कि 20 फीसदी लोग मानते हैं कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के लिए पार्टी की बेस्ट च्वॉइस हैं.

दूसरी ओर 13 फीसदी ने सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री पद के लिए बेस्ट च्वॉइस बताया, वहीं 11 फीसदी ने माना कि पार्टी की ओर से प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं. यही नहीं, 45 फीसदी ने कहा कि प्रियंका गांधी को राहुल गांधी की जगह कांग्रेस नेता की जगह लेनी चाहिए.

देश का सबसे बढ़िया मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल ने इस लिस्ट में टॉप किया है. 17 फीसदी ने उन्हें बेस्ट चीफ मिनिस्टर बताया, जबकि 8 फीसदी ने अखिलेश यादव को बेस्ट सीएम माना. चंद्रबाबू नायडू, ममता बनर्जी, नवीन पटनायक इस लिस्ट में क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रहे.

Advertisement

मेथोडोलॉजी
देश का मिजाज जानने के लिए इंडिया टुडे ग्रुप और सिसेरो ने मिलकर इस पोल को अंजाम दिया. देश के 19 राज्यों की 260 विधानसभाओं में 519 जगहों पर 12,161 लोगों के साक्षात्कार किए गए. इसके लिए 1 मार्च से 14 मार्च के बीच फील्ड वर्क पूरे किए गए. कई चरणों वाले इस सर्वे में शामिल लोगों को आधिकारिक इलेक्टोरल रोल्स से चुना गया और उन्हें रैंडम सैंपल दिए गए. लोगों से साक्षात्कार में उच्चस्तरीय मानकों का पालन किया गया और प्रश्नावली को क्षेत्रीय भाषाओं में भी अनुवादित किया गया. वोटिंग के सवालों को डमी बैलेट बॉक्स और डमी बैलेट पेपर का उपयोग कर अंजाम दिया गया, ताकि मॉक वोटिंग की विश्वसनीयता बनी रहे. डाटा क्वालिटी को सुनिश्चित करने के लिए 20 फीसदी से ज्यादा साक्षात्कार को क्रॉस चेक किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement