Advertisement

इंडिया टुडे कर्नाटक पंचायत: कांग्रेस नेता ने कहा- एक राष्ट्र, एक धर्म की बात करती है BJP

इंडिया टुडे कर्नाटक पंचायत में अभिनेत्री और कांग्रेस नेता खुशबू सुंदर ने कहा कि बीजेपी एक देश, एक धर्म के सिद्धांत पर आगे बढ़ रही है.

इंडिया टुडे कर्नाटक पंचायत इंडिया टुडे कर्नाटक पंचायत
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

इंडिया टुडे कर्नाटक पंचायत में अभिनेत्री और कांग्रेस नेता खुशबू सुंदर ने कहा कि बीजेपी एक देश, एक धर्म के सिद्धांत पर आगे बढ़ रही है. 'द कल्चर वार्स' विषय पर आयोजित सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही.

खुशबू ने कहा, 'हिंदुत्व कोई सभ्यता नहीं है, बल्क‍ि मानवता ही सभ्यता है. यह देश सिर्फ हिंदुत्व, अंधानुकरण का नहीं, यह विविधता का देश है. लोग एक-दूसरे के धर्म में शादी करते हैं. यह सेकुलरिज्म का देश है. लेकिन बीजेपी एक राष्ट्र, एक धर्म की बात कर रही है.'

Advertisement

अटल बिहारी वाजपेयी अच्छे नेता थे

उन्होंने कहा, 'अटल बिहारी वाजपेयी की हम आज भी तारीफ करते हैं. वे समाज में बराबर की बात करते थे. वह एक बेहतरीन नेता थे. तब इतना विभाजन नहीं था. धर्म व्यक्तिगत मामला है जो घर में रहना चाहिए. यह देश सबका है. भारत 2014 के बाद काफी बदल गया है. यह बदलाव दिख रहा है.'

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को मतदान से पहले राज्य की सियासी, सामाजिक और आर्थिक आबोहवा पर मंथन के लिए बेंगलुरु में 31 मार्च को सजा महामंच. यह महामंच है इंडिया टुडे ग्रुप की ‘कर्नाटक पंचायत'. इस पंचायत में राजनीति, कारोबार जगत के दिग्गजों के साथ नौकरशाह , टेक्नोक्रेट्स, जानी-मानी हस्तियां और दूसरों पर गहरी छाप छोड़ने वाली कई शख्सियतें मौजूद रहीं. बेंगलुरु के होटल ललित अशोक में आयोजित ‘पंचायत’में तमाम न्यूज़मेकर्स और डिसिज़न-मेकर्स ने कर्नाटक के लोगों पर असर डालने वाले तमाम मुद्दों पर विचार किया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement