Advertisement

महागठबंधन पर भारी ब्रांड मोदी! पढ़ें, मूड ऑफ द नेशन सर्वे की 10 बड़ी बातें

इंडिया टुडे-कार्वी के मूड ऑफ द नेशन जुलाई 2018 पोल (MOTN, जुलाई 2018) के मुताबिक नरेंद्र मोदी का मैजिक अभी भी देश के सिर चढ़कर बोल रहा है. पीएम के रूप में मोदी देश की आधी आबादी की पहली पंसद हैं. हालांकि उनकी सीटें घट रही हैं. जबकि कांग्रेस की सीटें बढ़ रही हैं. ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होने की संभावना है.

 मूड ऑफ द नेशन सर्वे मूड ऑफ द नेशन सर्वे
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST

इंडिया टुडे-कार्वी के मूड ऑफ द नेशन जुलाई 2018 पोल (MOTN, जुलाई 2018) के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू बरकरार है. अगले साल होने वाला लोकसभा चुनाव अगर अभी होते हैं तो विपक्षी दलों की एकजुटता पर ब्रांड मोदी भारी पड़ते दिख रहे हैं. हालांकि बीजेपी की सीटें कम हो रही हैं, लेकिन मोदी के नेतृत्व वाला एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रहा है. पढ़ें मूड ऑफ द नेशन सर्वे की 10 बड़ी बातें....

Advertisement

1. सर्वे के अनुसार एनडीए लोकसभा चुनाव में 543 सदस्यीय लोकसभा में 281 सीटों के साथ करीब-करीब आधे पर रह सकता है. वहीं यूपीए के खाते में 122 सीटें जा सकती हैं, जबकि अन्य सहयोगी दलों के खाते में शेष 140 सीटें आने की उम्मीद है.

2. सर्वे में बीजेपी को अपने दम पर 245 और कांग्रेस को 83 सीटें मिलने का अनुमान है. इस तरह से बीजेपी को अपने दम पर 272 सीटों के बहुमत के आंकड़े से 27 सीटें कम मिल रही हैं. जबकि पिछले चुनाव में बीजेपी 282 सीटें मिली थी. जबकि कांग्रेस की सीटों में दोगुना इजाफा हो रहा हैं, पर 100 का आंकड़ा पार नहीं कर रहा है. इस तरह से सहयोगी दलों पर निर्भर रहना पड़ सकता है.

3. वोट शेयर के आधार पर एनडीए के खाते में 36 फीसदी और यूपीए के खाते में 31 फीसदी वोट आने की संभावना है. हालांकि इस बार इसमें 4 फीसदी वोटों की गिरावट दिख रही है जो कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए के पक्ष में जाता दिख रहा है.

Advertisement

4. सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 30 फीसदी, कांग्रेस को 23 फीसदी और अन्य के खाते में सबसे ज्यादा 47 फीसदी वोट जा सकते हैं. दोनों राष्ट्रीय पार्टियों की तुलना अन्य दल काफी मजबूत नजर आ रहे हैं.

5. वहीं देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में सबसे पसंदीदा नेता के मामले में नरेंद्र मोदी का जादू बरकरार है. पीएम पद पर पहली पसंद मोदी हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की 27 फीसदी की तुलना में मोदी की लोकप्रियता 49 फीसदी है. इन दोनों नेता के अलावा तीसरी पसंद प्रियंका गांधी हैं जिन्हें महज 3 फीसदी वोट मिले हैं.

6. सर्वे के मुताबिक सपा, बसपा, टीएमसी, टीडीपी और पीडीपी जैसे दल अगर यूपीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं तो ऐसे में आंकड़े चौंकाने वाले हो सकते हैं. ऐसी सूरत में एनडीए को 255 सीटें और यूपीए को 242 सीटें मिल सकती हैं. जबकि अन्य को 46 सीटें मिल सकती है.   

7. सर्वे के मुताबकि मौजूदा समय में बेरोजगारी, बढ़ती कीमतें और भ्रष्टाचार सबसे अहम मुद्दे हैं. मूड ऑफ द नेशन जनवरी 2018 पोल से और मजबूत हुए हैं. बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है जिसे 34 फीसदी वोट मिले. यह पिछले सर्वेक्षण की तुलना में 5 फीसदी ज्यादा है.

8. मूड ऑफ द नेशन जुलाई 2018 पोल में बेस्ट मुख्यमंत्री की रेस में सबसे नंबर एक पर ममता बनर्जी हैं. उनके पीछे नीतीश कुमार और तीसरे नंबर पर अरविंद केजरीवाल हैं. मनोहर पर्रिकर, विजय रुपाणी, मनोहर लाल खट्टर, देवेंद्र फड़णवीस और कैप्टन अमरिंदर सिंह भी सर्वेक्षण में कम के कम 2 फीसदी लोकप्रियता का वोट हासिल किया है.

Advertisement

9. सर्वे के मुताबिक अगर यूपीए के साथ ममता बनर्जी, मायावती और अखिलेश आ गए तो बीजेपी को झटका लग सकता है. ऐसी सूरत में एनडीए को 36 फीसदी, यूपीए को 41 फीसदी और अन्य को 23 फीसदी वोट मिल सकते हैं.  

10. बता दें कि यह सर्वे 97 संसदीय क्षेत्रों और 197 विधानसभा क्षेत्रों के 12,100 लोगों के बीच कराया गया. सर्वे 18 जुलाई 2018 से लेकर 29 जुलाई 2018 के बीच कराया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement