Advertisement

वर्ल्ड कप से ठीक पहले गिरफ्तार हुए अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान

जूनियर स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से ईशान किशन को अंडर-19 टीम के लिए चुना गया था. 22 जनवरी से बांग्लादेश में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें कप्तान बनाया गया है.

ब्रजेश मिश्र
  • पटना,
  • 13 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

वर्ल्ड कप शुरू होने के एक हफ्ते पहले भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान ईशान किशन को पटना पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ईशान ने एक ऑटो-रिक्शा को कार से टक्कर मारी थी.

पुलिस के मुताबिक, ईशान अपने पिता की गाड़ी चला रहे थे. रास्ते में ईशान की कार एक ऑटो रिक्शा से टकरा गई, जिससे उसमें बैठे यात्रियों को चोट भी आई. घटना को लेकर ईशान और वहां मौजूद लोगों में झड़प भी हुई.

Advertisement

पुलिस ने सीज कर दी कार
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ईशान ने ऑटो रिक्शा को पीछे से टक्कर मारने के बाद लोगों से झगड़ना शुरू कर दिया. नाराज लोगों ने उनकी पिटाई कर दी. इस बीच किसी ने फोन करके पुलिस को सूचना दी. पुलिस ईशान को थाने ले गई. पुलिस ने कार भी सीज कर दी है.

22 जनवरी से बांग्लादेश में है वर्ल्ड कप
बिहार के नवादा जिले के रहने वाले क्रिकेटर ईशान झारखंड के लिए खेलते हैं. दिसंबर 2015 में जूनियर स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से उन्हें अंडर-19 टीम के लिए चुना गया था. 22 जनवरी से बांग्लादेश में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें कप्तान बनाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement