Advertisement

बुमराह-ईशांत-शमी की जोड़ी ने तोड़ा मार्शल, होल्डिंग और गार्नर का 34 साल पुराना रिकॉर्ड

Bumrah, Shami and Ishant Record जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा की तिकड़ी ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज मेलकम मार्शल, माइकल होल्डिंग और जोएल गार्नर की तेज गेंदबाजी तिकड़ी का 34 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा.

Jasprit Bumrah, Mohammed Shami and Ishant Sharma Jasprit Bumrah, Mohammed Shami and Ishant Sharma
तरुण वर्मा
  • मेलबर्न,
  • 30 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में मिली जीत की खुशी जाहिर करते हुए टीम के तेज गेंदबाजों की तारीफ की है. आपको बता दें कि भारत की मेलबर्न फतह में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा की अहम भूमिका रही है. इस तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने पिछले एक साल में विदेशों में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई है.

Advertisement

बुमराह, शमी और ईशांत ने मिलकर एक कैलेंडर ईयर में विदेशी सरजमीं पर 136 विकेट चटकाए, जिसमें बुमराह के 48, शमी के 46 और ईशांत के 40 विकेट शामिल हैं. इस तिकड़ी ने मेलकम मार्शल, माइकल होल्डिंग और जोएल गार्नर की वेस्टइंडीज की तिकड़ी का 34 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 1984 में विदेशी दौरों पर 130 विकेट चटकाए थे. जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में 53 रन देकर तीन जबकि मैच में 86 रन देकर 9 विकेट चटकाए जिसके लिए उन्हें 'मैन आफ द मैच' चुना गया.

मेलबर्न फतह के बाद इन दिग्गजों ने ट्विटर पर दी टीम इंडिया को बधाई

डेब्यू टेस्ट ईयर में बुमराह के नाम पर अब 48 विकेट दर्ज हैं, जो किसी तेज गेंदबाज का अपने पहले टेस्ट सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 'मैन आफ द मैच' बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी सफलता में रणजी ट्रॉफी के योगदान का जिक्र किया. बुमराह ने मैच के बाद कहा, ‘हम कड़ी ट्रेनिंग करते हैं और हमें रणजी ट्रॉफी में काफी ओवर गेंदबाजी करने की आदत है, इसलिए शरीर इसके लिए तैयार रहता है.’ बुमराह ने कहा, ‘मेरा ध्यान हमेशा से प्रदर्शन में निरंतरता पर रहा है. अब मेरा ध्यान अगले टेस्ट पर है.’

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका में इस साल टेस्ट डेब्यू के बाद से लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे बुमराह ने उम्मीद जताई कि निकट भविष्य में बेहतर चीजें उनका इंतजार कर रही हैं. उन्होंने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट खेलना हमेशा से सपना रहा है और जब मैंने दक्षिण अफ्रीका में डेब्यू किया तो मैं काफी खुश था. मैंने धीरे-धीरे सीखना शुरू किया, इंग्लैंड में अलग तरह का अनुभव था. ऑस्ट्रेलिया में खेलना भी अलग तरह का अनुभव है. शुरुआत अच्छी रही है और उम्मीद करता हूं कि चीजें और बेहतर होती रहेंगी.’

भारत ने 40 साल में पहली बार AUS में जीते एक सीरीज में 2 टेस्ट

आपको बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने मेलबर्न टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली. भारत के 399 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम लंच के बाद के सत्र में 261 रन पर ढेर हो गई. बारिश के कारण सुबह के सत्र में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी. भारत ने अंतिम दिन सिर्फ 4.3 ओवर में बाकी बचे दो विकेट चटकाकर जीत की औपचारिकता पूरी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement