Advertisement

'चाइनामैन' कुलदीप की दो-दो हैट्रिक, दुबई के बाद अब कोलकाता में

46 साल के वनडे इतिहास में कलाई के स्पिनर के तौर पर हैट्रिक जमाने वाले कुलदीप दूसरे गेंदबाज हैं.

ईडन में कुलदीप का जश्न ईडन में कुलदीप का जश्न
विश्व मोहन मिश्र
  • कोलकाता,
  • 22 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

'चाइनमैन' कुलदीप यादव की कलाइयों ने कोलकाता में कमाल कर दिखाया. गुरुवार रात 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 148 के स्कोर पर आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम लौट चुकी थी. और इसके बाद जो हुआ वह इतिहास बन गया.

46 साल के वनडे इतिहास में कलाई के स्पिनर के तौर पर हैट्रिक जमाने वाले कुलदीप दूसरे गेंदबाज हैं. पहले गेंदबाज श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा हैं, जिन्होंने इसी साल जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ गॉल में हैट्रिक लगाई थी.

Advertisement

कुलदीप की यह हैट्रिक वनडे की 43वीं हैट्रिक रही, लेकिन भारत की ओर से चेतन शर्मा (1987) और कपिल देव (1991) के बाद हैट्रिक जमाने वाले महज तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं. लेकिन स्पिनर की बात करें, तो वनडे में हैट्रिक बनाने वाले वह एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं.

अपना 9वां वनडे खेल रहे 22 साल के कुलदीप ने हैट्रिक लेकर कंगारुओं के स्कोर को 8 विकेट पर 148 कर दिया. मार्कस स्टोइनिस ने जरूर जोर लगाया, लेकिन पूरी टीम 43.1 ओवर में 202 रनों पर सिमट गई. भारत ने 50 रन से कोलकाता वनडे जीत लिया. सीरीज में विराट ब्रिगेड को 2-0 की बढ़त मिल गई.

देखिए- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में कुलदीप की हैट्रिक

ऐसा नहीं कि कुलदीप ने पहली बार हैट्रिक जमाई है. उनके नाम एक और हैट्रिक है, वो भी दुबई में. 2014 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने अपनी पहली हैट्रिक लगाई थी. तब अंडर-19 क्रिकेट इतिहास में हैट्रिक लेने वाले वे पहले भारतीय गेंदबाज बने थे.

Advertisement

देखिए- अंडर-19 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ दुबई में कुलदीप की हैट्रिक

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement