Advertisement

कार्डिफ में जीता भारत तो लगेगा टी-20 सीरीज जीत का छक्का?

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रात 10:00 बजे से कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा.

विराट कोहली और इयोन मॉर्गन विराट कोहली और इयोन मॉर्गन
तरुण वर्मा
  • कार्डिफ,
  • 06 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रात 10:00 बजे से कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा. पहले टी-20 मैच में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम की नजरें आज दूसरे मैच में इंग्लैंड को मात देते हुए तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेने पर होगी.

Advertisement

पिछले मैच में भारत ने जिस तरह का प्रदर्शन किया था उसी को दोहराती है, तो इंग्लैंड की वापसी का अरमान ठंडा पड़ जाएगा. इंग्लैंड के लिए किसी भी तरह से वापसी आसान नहीं रहने वाली है. उसकी राह में सबसे बड़ा रोड़ा कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी है. कुलदीप ने पांच विकेट अपने नाम किए थे.

चहल हालांकि विकेट नहीं ले पाए थे, लेकिन उनमें विकेट लेने और रन रोकने की काबिलियत है. यह जोड़ी इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए पूरी सीरीज में परेशानी का सबब होगी. इंग्लैंड खेमा अभ्यास के लिए स्पिन गेंदबाजी मशीन ‘मर्लिन’ का इस्तेमाल कर रहा है, क्योंकि उसके पास अभ्यास की खातिर कलाई के स्पिन गेंदबाज नहीं है.

टीम इंडिया लगाएगी टी-20 सीरीज जीत का छक्का

भारतीय टीम टी-20 क्रिकेट में लगातार छठी सीरीज जीतने की दहलीज पर है. इस सिलसिले का आगाज नवंबर 2017 में न्यूजीलैंड पर घरेलू सीरीज में मिली जीत के साथ हुआ था. उसके बाद से भारत ने एक भी टी-20 सीरीज नहीं गंवाई है.

Advertisement

भारत के पास टी-20 रैंकिंग सुधारने का मौका

भारत अगर सीरीज 2-0 से जीतता है, तो आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया से अंतर कम हो जाएगा जबकि 3-0 से जीतने पर वह पाकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर आ जाएगा.

दूसरी ओर भारत को ऐसा करने से रोकने के लिए ऑस्ट्रेलिया को जिम्बाब्वे में चल रही मौजूदा ट्राई सीरीज के अगले दो मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. दूसरी ओर इंग्लैंड अगर हारता है तो न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बाद सातवें स्थान पर आ जाएगा. इंग्लैंड ने पिछले 10 टी-20 मैचों में से पांच ही जीते हैं.

IND vs ENG: दूसरा T20 आज, कब और कहां देखें LIVE Streaming

टीम इंडिया

टीम इंडिया में राहुल के अलावा कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या भी फॉर्म में हैं. पिछले मैच में भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार प्रभावी नहीं रहे थे. उनके हिस्से विकेट भी नहीं आया था. इस मैच में भुवनेश्वर अपना खाता खोलना चाहेंगे. उनके अलावा तेज गेंदबाजी का जिम्मा उमेश यादव और पंड्या पर होगा.

एक मैच के बाद भारतीय टीम प्रबंधन बदलाव करने के मूड में नहीं होगा. भुवनेश्वर कुमार को महंगे साबित होने के बावजूद टीम में बरकरार रखा जा सकता है. इंग्लैंड के शीर्षक्रम ने तेज आक्रमण को बखूबी झेला था जो भारत के लिए चिंता का सबब है. उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार दोनों ओल्ड टैफर्ड में नाकाम रहे थे.  

Advertisement

इंग्लैंड

इंग्लैंड की बात की जाए तो पिछले मैच में जोस बटलर के अलावा कोई खासा प्रभाव नहीं छोड़ सका था. बटलर के अलावा मेजबानों के पास जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जॉनी बेयरस्टॉ, कप्तान इयोन मॉर्गन टी-20 के दिग्गज बल्लेबाज हैं. इन सभी के ऊपर कुलदीप, चहल से निपटने का जिम्मा होगा.

गेंदबाजी में लियाम प्लंकेट, डेविड विली को वापसी करनी होगी. वहीं स्पिन विभाग में मोइन अली और आदिल रशिद को बड़ी भूमिका निभानी होगी. इंग्लैंड के लिए हालांकि परेशानी यहीं खत्म नहीं हो जाती है. भारत की बल्लेबाजी उसके लिए दूसरा चिंता का सबब है. मैनचेस्टर में लोकेश राहुल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर बक्खियां उधेड़ी थीं. वह शानदार फॉर्म में हैं और इस मैच में भी इंग्लैंड के लिए खतरा बन सकते हैं.

टीमें:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, सुरेश रैना, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव.

इंग्लैंड: इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरसटॉ, जैक बॉल, जोस बटलर, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय और डेविड विली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement