Advertisement

भारतीय स्पिनरों का जादू चला, इंग्लैंड की दी 246 रनों से शिकस्त, कोहली बने मैन ऑफ द मैच

विजाग में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल शुरू हो चुका है. जो रूट (5) और बेन डकेट (0) क्रीज पर पहुंच गए हैं. इस मुकाबले को जीतने के लिए टीम इंडिया को आठ विकेट की दरकार है. हर किसी की निगाहें आर अश्विन पर टिकी होंगी.

विशाखापटनम टेस्ट मैच का पांचवां दिन विशाखापटनम टेस्ट मैच का पांचवां दिन
अमित रायकवार
  • विशाखापटनम,
  • 21 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

विशाखापटनम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच टीम इंडिया ने 246 रनों से जीत लिया है. 405 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम पांचवें दिन अपनी दूसरी पारी में सिर्फ (158) रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई. भारतीय टीम ने इस मैच को (246) रनों के बड़े अंतर से जीता. इसके साथ ही पांच टेस्ट मैच सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे हो गई है. इस मुकाबले में  शानदार प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया के कप्तान विराट मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

Advertisement

भारतीय गेंदबाजों का जलवा
इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. ऑफ स्पिनर आर अश्विन और जयंत यादव ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट मिले. सीरीज का तीसरा मुकाबला 26 नवंबर से मोहाली में खेला जाएगा.

देखिए स्कोरकार्ड

पांचवें दिन इंग्लैंड के विकेट

इंग्लैंड टीम को तीसरा झटका सिर्फ पांच रन बाद ही दे दिया और बेन डकेट बिना खाता खोले ही विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को कैच थमा बैठे. इंग्लैंड के स्कोर में नौ रन ही जुड़े थे कि रवींद्र जडेजा की फिरकी ने कमाल किया और मोईन अली गच्चा खा गए. अली ने बैकवर्ड शॉर्ट लेग पर कप्तान कोहली को कैच थमाया. इंग्लैंड को पांचवां झटका ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने दिया. यादव की फुल लेंथ गेंद पर बेन स्टोक्स चकमा खा गए और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए गिल्लियां उड़ा गई. स्टोक्स ने छह रन बनाए. इंग्लैंड की उम्मीदें जो रूट से थीं, लेकिन वह भी जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और मोहम्मद शमी ने उन्हें विकेटों के सामने पकड़ लिया और अंपायर ने LBW आउट कर दिया. मोहम्मद शमी ने आदिल राशिद को सातवें विकेट के रूप में अपना दूसरा शिकार बनाया. आठवां विकेट अश्विन ने लिया, तो जयंत यादव ने आखिरी दोनों विकेट झटके और टीम इंडिया जीत में बड़ा रोल निभाया.

Advertisement

 चौथे दिन इंग्लैड के दो विकेट गिरे
खेल के चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर (87) रन बनाए जो रूट (5) के स्कोर पर नॉटआउट लौटे. कप्तान एलिस्टर कुक चौथे दिन के आखिरी समय में (54) रन पर आउट हुए. इसके अलावा हसीब हमीद (25) रन बनाकर पवेलियन लौटे. भारत की तरफ से आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया.

टीम इंडिया की दूसरी पारी 204 रन पर सिमटी
खेल के चौथे दिन टीम इंडिया की दूसरी पारी (204) रनों पर सिमटी. इसके साथ ही भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 405 रनों का लक्ष्य रखा है. जयंत यादव (27) रन पर नॉटआउट लौटे. दूसरी पारी में भारत की तरफ से (81) रनों की पारी कप्तान विराट कोहली ने खेली. पहली पारी में कोहली ने (167) रन बनाए थे. इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड और आदिल राशिद ने चार-चार विकेट लिए, वहीं जेम्स एंडरसन और मोईन अली को एक-एक विकेट मिला. भारत ने अपनी पहली पारी में 455 रन बनाए थे और इंग्लैंड की पारी 255 रनों पर सिमट गई थी.

चौथे दिन भारतीय टीम को लगे झटके

खेल का चौथा दिन दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण था. कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया की पारी को तीन विकेट पर (98) रन से आगे बढ़ाया. सुबह पहला झटका अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा, शनिवार के निजी स्कोर में वो सिर्फ चार रन ही जोड़कर (26) रन पर तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को अपना विकेट दे बैठे. उन्होंने कोहली के साथ (77) रनों की अहम साझेदारी की. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज विराट का साथ देता नजर नहीं आया और सस्ते में विकेट गंवा दिए. अश्विन सात, विकेकीपर साहा ने दो , जडेजा ने (14) रन बनाए, कप्तान कोहली सातवें विकेट के रूप में (81) रन पर पैवेलियन लौटे. उस समय टीम का स्कोर (151) रन था. आखिरी विकेट के लिए मोहम्मद शमी और जयंत यादव ने (42) रनों की साझेदारी की. पहला टेस्ट खेल रहे जयंत (27) रन पर नॉटआउट रहे. उन्होंने पहली पारी में भी (35) रन बनाए थे.

 तीसरे दिन दूसरी पारी में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही
शनिवार को टीम इंडिया की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही. मुरली विजय (3) रन बनाकर आउट हुए. उन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड ने जो रूट के हाथों कैच कराया. इसके बाद केएल राहुल (10) को भी ब्रॉड ने ही चलता किया. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज बेहतरीन लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी करते रहे. जेम्म एंडरसन ने चेतेश्वर पुजारा (1) के स्कोर पर आउट किया. इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो और एंडरसन ने एक विकेट झटका.

Advertisement

अश्विन ने झटके पांच विकेट
खेल के तीसरे दिन टी-ब्रेक के लगभग आधे घंटे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 255 रन पर खत्म हो गई और टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 200 रन की बढ़त हासिल हुई. इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए और जॉनी बेयरस्टॉ के साथ 110 रन की साझेदारी की. टीम इंडिया की तरफ से अश्विन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके. इसके अलावा मोहम्मद शमी, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा और जयंत यादव ने एक-एक विकेट मिला. ये 22 वां मौका था जब अश्विन ने पांच विकेट झटके.

दूसरे दिन इंग्लैंड के विकेट
इंग्लैंड टीम को पहला झटका टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दिया. शमी ने इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टक कुक को (2) के स्कोर पवेलियन भेजा. जबकि पहला टेस्ट मैच खेल रहे युवा बल्लेबाज हसीब हमीद को जयंत यादव के वाइड थ्रो पर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने शानदार तरीके से रनआउट किया. हमीद ने (13) रन की पारी खेली. रूट का साथ देने आए बेन डकेट ज्यादा देर नहीं टिक सके सिर्फ (5) रन के निजी स्कोर पर आर अश्विन की फिरकी में फंस कर बोल्ड हो गए. इसके कुछ देर बाद अश्विन ने जो रूट को उमेश यादव के हाथों कैच करा दिया. रूट ने (53) रनों की बेहतरीन पारी खेली. 80 रन पर इंग्लैंड ने पांचवां विकेट खो दिया. जयंत यादव ने मोईन अली को एक रन पर पवेलियन भेजा. टीम इंडिया की तरफ से आर अश्विन दो, मोहम्मद शमी और जयंत यादव ने एक-एक विकेट लिया.

Advertisement

टीम इंडिया की पहली पारी
दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी 455 रनों पर सिमटी. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (167) रन बनाकर आउट हुए हुए. इसके अलावा आर अश्विन (58) और पहला टेस्ट मैच खेल रहे जयंत यादव (35) रन बनाकर पवेलियन लौटे. खेल के दूसरे दिन स्पिन गेंदबाज मोईन अली ने तीन विकेट झटके. इसके अलावा आदिल राशिद को दो और बेन स्टोक्स को एक विकेट मिला. खेल के पहले दिन इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने तीन विकेट लिए थे और स्टुअर्ट ब्रॉड को एक विकेट मिला था.

तीसरे दोहरे शतक लगाने से चूके कोहली
कप्तान विराट कोहली अपने तीसरे दोहरे शतक से चूके. उन्होंने बेहतरीन 167 रनों की पारी खेली. अपनी इस शानदार पारी में कोहली ने 18 चौके लगाए. कोहली के आउट होते ही टीम इंडिया का लोअर ऑर्डर बिखर गया. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने फिर निराश किया वो सिर्फ तीन रन ही बना सके. टीम इंडिया की कोशिश पहली पारी के स्कोर को 500 के पार ले जाने की है.

विजाग टेस्ट मैच का पहला दिन
विजाग टेस्ट मैच का पहला दिन चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के नाम रहा. दोनों बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और शतक ठोके. पुजारा (119) रन बनाकर आउट हुए और कोहली (151) रन बनाकर नॉटआउट रहे. खेल के पहले दिन टीम इंडिया की सलामी जोड़ी के सस्ते में निपट जाने के बाद पुजारा और कोहली ने टीम इंडिया की पारी को संभला और एक बड़े स्कोर की तरफ ले गए. केएल राहुल (0) और मुरली विजय (20) के स्कोर आउट हुए थे. इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट जेम्म एंडरसन ने लिए. इसके अलावा एक विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड को मिला.

Advertisement

पुजारा ने पूरे किए 3000 रन
पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन पूरे किए चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन पूरे कर लिए हैं. पुजारा ने 40वें टेस्ट की 67वीं पारी में ये कारनामा किया. वीरेंद्र सहवाग ने सबसे तेज 34वें टेस्ट की 55वीं पारी में टेस्ट क्रिकेट के 3000 रन पूरे किए थे.

भारत ने टॉस जीता
इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. दोनों ही टीमों के बीच ये सीरीज का ये दूसरा मैच है. राजकोट में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. टीम इंडिया दो बदलावों के साथ मैदान पर उतरी है. गौतम गंभीर की जगह लोकेश राहुल को शामिल किया गया है, जबकि लेग स्पिनर अमित मिश्रा की जगह ऑफ स्पिनर जयंत यादव रखे गए हैं, ये जयंत का टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू मैच है. वहीं इंग्लैंड टीम में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की वापसी हो गई है.

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, ऋद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, लोकेश राहुल, जयंत यादव.

इंग्लैंड : एलिस्टर कुक (कप्तान), हसीब हमीद, जो रूट, बेन डकेट, मोईन अली, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टॉ, आदिल राशिद, जफर अंसारी, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement