Advertisement

Ind vs NZ:कानपुर टेस्ट में कीवी टीम के गिरे 4 विकेट, भारत जीत के करीब

कानपुर टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम के 434 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए.कीवी टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए हैं, और उसे अभी भी जीत के लिए 341 रनों की दरकार है. टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट झटके. उन्होंने मार्टिन गप्टिल (0) और टॉम लाथम (2) और कप्तान विलियम्सन को 25 रन पर चलता किया. इसके साथ ही अश्विन सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने. न्यूजीलैंड का चौथा विकेट रॉस टेलर के रूप में गिरा वो 17 रन बनाकर रन आउट हुए.

आर अश्विन, गेंदबाज, भारत आर अश्विन, गेंदबाज, भारत
अमित रायकवार
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

कानपुर टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम के 434 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए.कीवी टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए हैं, और उसे अभी भी जीत के लिए 341 रनों की दरकार है. टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट झटके. उन्होंने मार्टिन गप्टिल (0) और टॉम लाथम (2) और कप्तान विलियम्सन को 25 रन पर चलता किया. इसके साथ ही अश्विन सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने. न्यूजीलैंड का चौथा विकेट रॉस टेलर के रूप में गिरा वो 17 रन बनाकर रन आउट हुए.

Advertisement

न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए रखा 434 रन का लक्ष्य
भारतीय टीम का ये ऐतिहासिक 500वां टेस्ट है, खेल के चौथे भारतीय टीम ने 377 के स्कोर पर पारी घोषित की, और न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 434 रन का विशाल चुनौती रखी. रोहित शर्मा (68) और रवींद्र जडेजा (50) नॉटआउट रहे.

विजय और पुजारा के बीच हुई 133 रन की साझेदारी
खेल के चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. विजय और पुजारा के बीच दूसरे विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी हुई. मुरली विजय ने (76) और चेतेश्वर पुजारा ने (78) रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा अजिंक्या रहाणे ने (40) रन बनाए. जबकि विराट कोहली (18) और केएल राहुल (38) रन की पारी खेली.

फिर फेल हुआ विराट का बल्ला
500वें ऐतिहासिक टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान का विराट कोहली का बल्ला दोनों पारियों में फेल रहा. कोहली ने पहली पारी में नौ रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 18 रन की पारी खेली. कोहली के इस फॉर्म ने भारतीय खेल प्रेमियों को थोड़ा निराश किया है.कोहली ने पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 13.50 की औसत से 27 रन बनाए. जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 18 रन रहा.

Advertisement

सैंटनर और सोढ़ी का शानदार प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के युवा स्पिन गेंदबाजों इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. दूसरी पारी में मिचेल सैंटनर और ईश सोढ़ी ने दो-दो विकेट झटके. सैंटरन ने कानपुर टेस्ट मैच की दो पारियों में 3.12 की इकॉनमी के साथ पांच विकेट लिए. ईश सोढ़ी ने 4.25 की इकॉनमी से 3 विकेट झटके. इसके अलावा तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने दो पारियों में तीन विकेट लिए. न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों के सामने कई चुनौतियां पेश की.

तीसरे दिन का खेल

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी इनिंग में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट खोकर 159 रन बना थे. मुरली विजय और और चेतेश्वर पुजारा ने अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की. इससे पहले न्यूजीलैंड पहली इनिंग में 262 रन पर ऑलआउट हुई थी. जडेजा ने अपने आखिरी ओवर में तीन विकेट लेकर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया था. जडेजा ने 5 विकेट लिए, जबकि आर. अश्विन को चार विकेट मिले. भारत ने पहली पारी में 318 रन बनाए थे. कीवी टीम की ओर से कप्तान विलियम्सन ने 75 रन की इनिंग खेली.

दूसरे दिन का खेल
बारिश की वजह से दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने पहली पारी में एक विकेट पर 152 रन बनाए थे. टॉम लाथम (56) और केन विलियम्सन (65) ने अर्धशतकीय पारी खेली. दूसरे दिन दोनों के बीच 117 रन की नाबाद साझेदारी निभाई. शुक्रवार को सिर्फ 54 ओवर का ही खेल हो पाया था. टी-ब्रेक से पहले बारिश शुरू हो गई थी. लेकिन जब चायकाल के बाद भी बारिश नहीं रुकी, तो अंपायरों ने खेल को खत्म करने का निर्णय लिया. गुरुवार सुबह टीम इंडिया की पारी 318 रन पर सिमट गई थी.

Advertisement

पहले दिन का खेल

टीम इंडिया की तरफ से ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने शानदार बल्लेबाज की. दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक ठोके और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. ओपनर केएल राहुल के आउट होने के बाद मुरली विजय ने चेतेश्वर पुजारा के साथ 112 रन की साझेदारी की. विजय ने 119 गेंदों में टेस्ट करियर की 13वीं हॉफ सेंचुरी बनाई, जो भारत के 500वें मैच की पहली फिफ्टी थी. इसके कुछ ही देर बाद पुजारा ने भी हॉफ सेंचुरी जड़ी. जो उनके करियर की 8वीं फिफ्टी थी. मुरली विजय ने सधी हुई पारी खेलते हुए 170 गेंदों का सामना किया और 65 रन बनाए. उनके बल्ले 8 चौके निकले, जबकि पुजारा ने 109 गेंदों में 62 रन जोड़े. मुरली विजय और केएल राहुल के बीच 42 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई. हालांकि इन दोनों के अलावा आर अश्विन (40) ही टिक पाए. पुजारा के आउट होने पर आए कप्तान विराट कोहली जल्दी ही पैवेलियन लौट गए. उन्होंने 10 गेंदों में 9 रन बनाए और नील वागनर की गेंद पर ईश सोढ़ी को कैच दे बैठे. न्यूजीलैंड की ओर से स्पिनर मिचेल सैंटनर और ट्रेंट बोल्ट 3-3 विकेट लिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement