Advertisement

कोलकाता टेस्ट: दूसरे दिन टीम इंडिया के सामने 300 रन का आंकड़ा पार करने की चुनौती

कोलकाता टेस्ट मैच का दूसरा दिन दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम होने वाला है.न्यूजीलैंड टीम की कोशिश होगी टीम इंडिया को जल्दी से जल्दी ऑल आउट करने की. वहीं भारतीय टीम 300 का आंकड़ा पार करने की कोशिश करेगी. रवींद्र जडेजा और ऋद्धिमान साहा क्रीज पर टिके हैं.दोनों भारतीय बल्लेबाजों को कीवी गेंदबाजों को संभलकर खेलना होगा.

रवींद्र जडेजा रवींद्र जडेजा
अमित रायकवार
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

कोलकाता टेस्ट मैच का दूसरा दिन दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम होने वाला है.न्यूजीलैंड टीम की कोशिश होगी टीम इंडिया को जल्दी से जल्दी ऑल आउट करने की. वहीं भारतीय टीम 300 का आंकड़ा पार करने की कोशिश करेगी. रवींद्र जडेजा (14) और ऋद्धिमान साहा (0) क्रीज पर टिके हैं.दोनों भारतीय बल्लेबाजों को कीवी गेंदबाजों को संभलकर खेलना होगा.

Advertisement

जडेजा और शाह पर होंगी नजरें
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया ने सात विकेट के नुकसान पर 239 रन बना लिए हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (14) और रवींद्र जडेजा (0) के स्कोर पर क्रीज पर टिके हैं. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्या रहाणे को छोड़ दें तो कोई भी भारतीय बल्लेबाज उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया.

कीवी गेंदबाजों के आगे लड़खड़ाए भारतीय बल्लेबाज
पुजारा और रहाणे की बल्लेबाजी को छोड़ दे तों कोई भी भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका. न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने 3, जीतन पटेल ने 2 विकेट झटके, जबकि ट्रेंट बोल्ट और नील वागनर ने एक-एक विकेट झटका.

शतक से चूके पुजारा
चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर अनलकी रहे. वो महज 13 रन से शतक लगाने से चूक गए. पुजारा ने 87 की बेहतरीन पारी खेली. कानपुर टेस्ट मैच की दोनों पारियों में पुजारा ने (62 और 78) रन की बेहतरीन पारियां खेली थीं. उनकी इस शानदार पारी की बौदलत भारतीय टीम दबाव से निकल सकी.

Advertisement

रहाणे की शानदार पारी
अजिंक्या रहाणे ने बेहतरीन (77) रन की पारी खेली. उन्होंने पुजारा के साथ मिलकर चौथे विकेट लिए 141 रनों की साझेदारी की और टीम इंडिया को मुश्किल स्थिति से निकाला. राहणे ने अपनी इस पारी में 11 चौके लगाए

धवन ने किया निराश
गौतम गंभीर की जगह शिखर धवन को टीम में शामिल किए जाने से कई सवाल खड़े हुए. धवन का खराब फॉर्म इस टेस्ट मैच की पहली पारी में भी जारी रहा. इससे वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने पांच पारियों में 21, 84, 27, 1 और 26 रन बनाए थे. इसके अलावा कानपुर टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले मुरली विजय सिर्फ नौ रन की पारी खेलकर चलते बने.

फिर फेल हुए कोहली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से फेल हो रहा है. कोहली ईडन गार्डन्स की पहली पारी में भी सिर्फ नौ रन बनाकर चलते बने. कानपुर टेस्ट मैच में भी कोहली दो पारियों में सिर्फ 27 रन ही बना सके थे. कोहली का खराब फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बन गया है. कप्तान विराट कोहली ने जुलाई में नार्थ साउंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ 200 रन के बाद कोई बड़ा स्कोर नहीं बनाया है. उन्होंने पिछली 5 पारियों में 43 रन जोड़े हैं. जिसमें कोलकाता टेस्ट के पहली पारी के 9 रन भी शामिल हैं. हालांकि इस मैच से पहले ही विराट ने अपने फेल होने पर कहा था कि उन्हें फॉर्म में नहीं होने जैसी कोई समस्या नहीं है और इसे लेकर परेशान भी नहीं हैं.

Advertisement

बीमारी के चलते विलियम्सन दूसरे टेस्ट से बाहर
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा. विलियम्सन बीमारी के चलते इस टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए हैं. उनकी जगह रॉल टेलर को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है. कानपुर टेस्ट मैच में विलियम्सन ने शानदार बल्लेबाजी की थी.

नहीं मिला गंभीर को मौका
कानपुर टेस्ट मैच में चोट की वजह से बाहर हुए केएल राहुल की जगह गौतम गंभीर को टीम में शामिल किया गया है. लेकिन कोलकाता टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में उन्हें जगह नहीं मिली है. गंभीर की दो साल बाद भारतीय टीम में वापसी हुई हैं. उन्होंने घरेलू मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया था.

भारत के पास है नंबर एक टेस्ट टीम बनने का मौका
टीम इंडिया जीत के रथ पर सवार है. अब ‘विराट’ सेना की निगाहें कोलकाता टेस्ट मैच जीतकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बनने पर है. भारतीय टीम ने घरेलू मैदान पर खेले गए पिछले 12 मुकाबलों में से एक में भी हार का सामना नहीं किया है. टीम इंडिया ने 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की और दो मैच ड्रॉ रहे. तीन मैचों की सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम पाकिस्तान से एक स्थान पीछे थी और अब उसकी निगाहें कोलकाता टेस्ट में जीत दर्ज कर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने पर हैं.

Advertisement

स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार होगी पिच
कानपुर टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी की थी. आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने 16 विकेट झटके थे. ईडन गार्डन्स का विकेट भी स्पिन गेंदबाजों से लिए मददगार साबित होगा. हालांकि कोलकाता की विकेट नई बनाई गई है. जिसका इस्तेमाल पहली बार हो रहा है. पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली के मुताबिक कोलकाता पिच पर नमी रहेगी. गेंदबाजों को शुरुआत में टर्न नहीं मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement