Advertisement

भारत ने लद्दाख में चीनी सीमा से हटाए 10 हजार अतिरिक्त सैनिक

डोकलाम विवाद को देखते हुए आर्मी ने ऑपरेशनल अलर्ट जारी कर रखा था. छह हजार सैनिकों के दो ब्रिगेडों को सीमा पर से हटा कर उन्हें उनके स्थान पर वापस  भेज दिया गया है.

भारत ने हटाए सैनिक भारत ने हटाए सैनिक
सुरभि गुप्ता/मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

चीन से चल रहे डोकलाम विवाद के दौरान भारत ने लद्दाख में चीनी सीमा के करीब दस हजार अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया था, जिन्हें अब वापस बुला लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक सीमा पर सतर्कता के मद्देनजर सैनिकों की तैनाती की गई थी क्योंकि चीन ने भी करीब इतने सैनिकों को तैनात कर रखा था.  

सीमा पर जारी था ऑपरेशनल अलर्ट

Advertisement

डोकलाम विवाद को देखते हुए आर्मी ने ऑपरेशनल अलर्ट जारी कर रखा था. छह हजार सैनिकों के दो ब्रिगेडों को सीमा पर से हटा कर उन्हें उनके स्थान पर वापस  भेज दिया गया है. तैनात किए गए सैनिक रांची स्थित 17 माउन्टेन स्ट्राइक कोर का हिस्सा थे, जो विशेष रूप से चीन के मोर्चे पर युद्ध करने के लिए होते हैं. सैनिकों के एक डिवीजन की तैनाती का मतलब लद्दाख क्षेत्र में चीनी सेना पर 20 हजार भारतीय सैनिकों की निगरानी थी.

पूरी तरह से सतर्क भारत

भारत पहले से ही लद्दाख के करू में तैनात तीन इन्फैंट्री डिवीजन की ताकत बढ़ा चुका है, जिनके जरिए पूर्वी लद्दाख इलाके की देखरेख की जाती है. इस इलाके में चीनी सेना के किसी भी तरह के हथियारों से निपटने के लिए अतिरिक्त टैंक रेजिमेंट तैनात की गई है.

Advertisement

शी का चीनी सेना को निर्देश

वहीं चीन के राष्ट्रपति बने शी जिनपिंग ने अपनी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा है. जिनपिंग ने चीनी सैन्य बलों को उनकी संघर्ष क्षमताओं और युद्ध की तैयारी सुधारने के निर्देश दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव और केंद्रीय सैन्य आयोग (CMC) के प्रमुख शी ने आयोग के संयुक्त सैन्य कमान का निरीक्षण करने के दौरान यह टिप्पणी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement