Advertisement

तीरंदाजी विश्व कप: भारत ने जीता 1 रजत और 2 कांस्य पदक

भारतीय महिलाओं की रिकर्व टीम ने युआनशेन स्टेडियम में रविवार को तीरंदाजी विश्व कप के फाइनल मुकाबले में रजत पदक जीता. इसके अलावा भारत की पुरुष टीम और मिश्रित युगल टीम ने एक-एक कांस्य पदक हासिल किया

दीपिका कुमारी दीपिका कुमारी
सुरभि गुप्ता/IANS
  • शंघाई,
  • 01 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

भारतीय महिलाओं की रिकर्व टीम ने युआनशेन स्टेडियम में रविवार को तीरंदाजी विश्व कप के फाइनल मुकाबले में रजत पदक जीता. इसके अलावा भारत की पुरुष टीम और मिश्रित युगल टीम ने एक-एक कांस्य पदक हासिल किया.

अतानु दास और दीपिका कुमारी ने मिश्रित युगल में कोरिया की अरेउम जो और सियोंग चेओल पार्क की जोड़ी को रोमांचक मुकाबले में 5-4 से मात देकर देश के लिए कांस्य पदक हासिल किया.

Advertisement

ब्रिटेन की टीम को पुरुष टीम ने हराया
भारत की पुरुष रिकर्व टीम में अतानु दास, जयंत तालुकदार और मंगल सिंह चम्पिया ने कांस्य पदक जीता. टीम ने ब्रिटेन की रिकर्व टीम को 6-0 से मात दी .

चीन से हारी भारतीय महिला रिकर्व टीम
दीपिका कुमारी, बोम्बायला देवी लैशराम और लक्ष्मीरानी मांझी की भारतीय महिला रिकर्व टीम को चीनी तेपेई की टीम से फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, भारतीय टीम ने रजत पदक हासिल किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement